दुनिया का बेहतरीन कैमरा मोबाइल Vivo X90 Pro+ होने जा रहा है लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स

Vivo की तरफ से Vivo X90 Pro+ मोबाइल लांच होने वाला है। कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स भी सामने आया है। इस मोबाइल को चीन के सर्टिफिकेशन साइट 3C पर लिस्ट किया गया है जिससे कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स भी सामने आया है।

Vivo X980 pro+

तो चलिए देखते हैं कितना बेहतरीन स्पेक्स के साथ यह मोबाइल लांच होगा।

Vivo X90 Pro+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच का E6 AOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले , 50 मेगापिक्सेल का मुख्य कैमरा 4700mah की बैटरी दिया जा सकता है।

Contents

Vivo X90 Pro+ Specifications (अनुमानित)

रिपोर्ट के अनुसार Vivo X90 Pro+ में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K रेसॉल्युशन के साथ दिया जा सकता है।

सबसे महत्वपूर्ण चिपसेट की की बात करें तो Vivo X90 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। Mediatek Dimensity चिपसेट का कोई वैरिएंट नहीं रहेगा। वहीं पर X90 सीरीज में दो मोबाइल्स X90 और X90 Pro में Dimensity 9200 चिपसेट दिया जाएगा।

Vivo X90 Pro+ मोबाइल में 12GB तक का रैम दिया जा सकता है और रैम टाइप LPDDR5X होने की उम्मीद है। अधिकतम स्टोरेज 512GB तक का दिया जा सकता है और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो Vivo X90 Pro+ के रियर में चार कैमरा दिया जाएगा जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया जाएगा और इस कैमरा में Sony IMX989 V1 चिपसेट दिया जाएगा। दूसरा 48 मेगापिक्सेल का Sony IMX598 सेंसर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल वाला कैमरा दिया जाएगा। चौथा 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX578 सेंसर वाला पोर्ट्रेट कैमरा दिया जाएगा।

rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top