Vivo की तरफ से Vivo X90 सीरीज दिसंबर तक चीन में लांच हो सकता है। इस सीरीज में तीन मोबाइल्स तो अवश्य ही लांच होंगे। जिसमें Vivo X90, Vivo X90 Pro+ और Vivo X90 Pro+ स्मार्टफोन होंगे।
Vivo X90 Pro+ को गिकबेंच साइट पर देखा गया है जिससे इस मोबाइल का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स सामने आया है। तो चलिए देखते हैं Vivo X90 Pro+ में कौन-कौन फ़ीचर्स दिया जा सकता है।

Vivo X90 Pro+ को गिकबेंच साइट पर मॉडल नंबर V2227A से साथ देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Chipset दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S23 Ultra जूम कैमरा और सेल्फी कैमरा ऐसा बबाल का होगा
इसलिए अनुमान लगया जा रहा है Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 3.19GHz है।
इसमें 2.80GHz पर क्लॉक्ड चार परफॉर्मेंस कोर और 2.02GHz पर क्लॉक्ड तीन एफिशिएंसी कोर हैं। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम दिया गया है और ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो लेटेस्ट Android 13 दिया गया है।
गीकबेंच के अनुसार, Vivo X90 Pro+ को 1485 अंक का सिंगल-कोर प्रदर्शन स्कोर और 4739 अंकों का मल्टी-कोर प्रदर्शन स्कोर प्राप्त हुआ है। लिस्टिंग से और इस मोबाइल के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
इन्हें पढ़ें :- 90Hz डिस्प्ले के साथ Realme 10 5G हुआ लांच : जनिये कीमत और फ़ीचर्स
Vivo X90 Pro+ Specifications (अपवाहें)
Vivo X90 Pro+ स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED E6 डिस्प्ले जो 2K रिज़ॉल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 दिया जाएगा।
रैम टाइप LPDDR5X और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया जा सकता है। अधिकतम रैम 12GB और अधिकतम स्टोरेज 512GB दिया जा सकता है। कैमरा की बात करें तो Vivo X90 Pro+ के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल दिया जा सकता है और सेंसर Sony IMX989 दिया जा सकता है। यह सेंसर 1 इंच लंबाई की है। वहीं दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सेल का Sony IMX598 सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा चौथा कैमरा 50-मेगापिक्सेल Sony IMX578 पोर्ट्रेट लेंस और एक OmniVision OV64A पेरिस्कोप ज़ूम दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो Vivo X90 Pro+ में 4700mah की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग दिया ज सकता है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट:-
- ASUS ROG Phone 7 Specs Leaked Ahead of Launch: Massive Display, Snapdragon 8 Gen 2
- Vivo X Fold 2 Confirmed: Latest Specs and Launch Timeline Revealed
- Tecno Launches Its Latest 5G Smartphone, the Tecno Spark 10 5G, in India with Impressive Features
- Realme GT Neo5 SE: 144Hz , LPDDR 5x launch on April 3
- Realme teases upcoming Narzo N55 smartphone with exclusive details revealed