Vivo की तरफ से Vivo X90 सीरीज इंडिया में 31 जनवरी को हो सकता है लांच। चलिये जानते हैं यह मोबाइल्स सीरीज में कितने मोबाइल्स होंगे और कितना प्राइस रखा जाएगा। और भी बाते जानेंगे इस मोबाइल्स सीरीज के बारे में।
Vivo का X90 सीरीज चीन में पहले ही लांच हो गया था। चीन में इस सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच किए गए थे। X90, X90 Pro और X90 Pro+ . ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जिस स्पेसिफ़िकेशन्स के साथ इस मोबाइल सीरीज को चीन में लांच किया गया है, उसी सेप्सिफिकेशन्स के साथ इंडिया में भी लांच किया जाएगा
Vivo के X90 सीरीज में दो मोबाइल्स होंगे Vivo X90 और Vivo X90 pro. वीवो का यह फ्लैशशिप मोबाइल्स सीरीज है। इस सीरीज के मोबाइल्स का कैमरा बहुत ही अच्छा होता है।
उम्मीद है की 31 जनवरी जो Vivo X90 और Vivo X90 Pro दोनों मोबाइल्स मलेशिया में लांच होंगे साथ में उसी दिन इंडिया में भी लांच किए जाएंगे।
टिपस्टर पारस गुगलानी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज को मलेशियाई बाजारों में लॉन्च किया जाना तय है। टिप्सर ने यह भी जानकारी शेयर की है कि Vivo X90+ को ग्लोबल मार्केट में लांच नहीं किया जाएगा। सिर्फ दो वैरिएंट Vivo X90 और Vivo X90 Pro ही लांच किए जाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक वैरिएंट X90 की शुरुआती कीमत 70000 के करीब होगा। और प्रो वैरिएंट की शुरुआती कीमत 98000 के करीब हो सकता है।

Vivo X90 सीरीज Specifications (रिपोर्ट)
Vivo X90 सीरीज के दोनों मोबाइल्स में 6.78 इंच का FHD प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। और डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz देंखने को मिल सकता है। अधिकतम ब्राइटनेस 1300निट्स हो सकती है। परफॉर्मेंस के लिए एक मोबाइल में Mediatek का फ्लैशशिप चिपसेट डीमेंसिटी 9200 प्रॉसेसर दिया ज सकता है। अधिकतम 12gb रैम और 256gb स्टोरेज देने की संभावना है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 13 और funtuch OS 13 देंखने को मिल सकता है।
Vivo के इस फ्लैशशिप मोबाइल्स से बेहतर कैमरा की ही उम्मीद किया जा सकता है। Vivo X90 रियर में तीन कैमरा सेटअप हो सकता है। जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का ,दूसरा 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और तीसरा 12 मेगापिक्सेल का पोट्रेट कैमरा देंखने को मिल सकता है।
Vivo X90 Pro के रियर में भी तीन कैमरा हो सकते हैं। मुख्य कैमरा 50MP का दूसरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 12MP का पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
रिपोर्ट की माने तो Realme GT Neo 5 मोबाइल सबसे तेज चार्ज होने वाले मोबाइल्स हो सकते हैं। दावा यह किया जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान यह मोबाइल सिर्फ 9 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो गया। ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ चार्जर बड़ा देने से मोबाइल बहुत जल्द चार्ज होता है। मोबाइल के चार्जिंग टेक्नोलॉजी में बदलाव करना पड़ता है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है। कंपनी की आंतरिक टेस्टिंग के दौरान 224W के चार्जर से चार्ज किया गया था। माना जा रहा है Realmi GT Neo 5 में 240 W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा।
Related Post:-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स