Vivo y20T इंडिया में लांच किया गया सबसे बेस्ट | स्पेसिफिकेशन्स | प्राइस

vivo की तरफ से इंडिया में vivo y20T मोबाइल लांच कर दिया है । कितना प्राइस रखा गया है ? और कौन सा फ़ीचर्स सबसे कमाल का है इस मोबाइल में चलिये जानते हैं डिटेल में ।

इन्हें भी पढ़ें:-(न्यू मोबाइल्स)

Vivo y20T इंडिया में लांच किया गया सबसे बेस्ट | स्पेसिफिकेशन्स | प्राइस
image credit : vivo india

Vivo V20T स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V20TSpecifications
डिस्प्ले6.51इंच, IPS LCD,
81.6% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो,
270 पिक्सेल डेनसिटी,
720×1600 रेसोल्यूशन,
Gorilla glass 5
पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स
बिल्ड क्वालिटी192 ग्राम वजन,
बैक और फ्रंट प्लास्टिक,
दो सिम,
SD दिया गया है,
3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है ,
usb वर्शन 2.0 ,microUSB
प्रोसेसरQualcomm snapdragon 662 (11nm),
Adreno 610
एंड्राइड 11,originOS1.1
रैम टाइप(कंफर्म नहीं)
स्टोरेज टाइपeMMC5.1
antutu स्कोर
गीकबेंच स्कोरनहीं पता
कैमरारियर:-
13MP, f/2.2 (वाइड)
2MP, f/2.4 (मैक्रो)
2MP, f/2.4 (डेप्थ)
वीडियो :-
[email protected]
फ्रंट :-
8MP, f/1.8 (वाइड)
वीडियो :-
[email protected]
सेंसरफिंगरप्रिंट(साइड),
एक्सीलरोमीटर,
gyro,
proximity,
compass
बैटरी5000mah,
18 वाटस
Vivo Y20T स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y20T प्राइस

Vivo Y20T का 6gb रैम 64gb स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 15,490 रुपैया रखा गया है ।

Vivo Y20T मोबाइल में कमियां

इस मोबाइल की कमियों की बात करें तो मुझे बहुत सारी कमी देंखने को मिली है । वैसे डिजाइन बहुत ही अच्छा मिलता है । लेकिन प्लास्टिक बिल्ड है ये मोबाइल । स्क्रीन रेसोल्यूशन HDप्लस है । जो बहुत ही खराब अनुभव है क्योंकि 15000 में कोई मोबाइल खरीद रहें हैं तो कम से कम FHD प्लस डिस्प्ले देना ही चाहिए ।

प्रोसेसर उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस प्रोसेसर वाला मोबाइल 10000 रुपैया के अंदर मिल जाएगा । वैसे मैं वीवो का मोबाइल यूज नहीं किया हूँ । लोगों का कहना है वीवो का मोबाइल अपने कैमरा के लिए जाना जाता है। परफॉर्मेंस के लिए ये वीवो मोबाइल नहीं जाना जाता है ।

FAQ

इन्हें भी पढ़ें:-(टेक न्यूज)

[सोर्स vivo india ]


Vivo y20T इंडिया में लांच किया गया सबसे बेस्ट | स्पेसिफिकेशन्स | प्राइस

Ranjan Kumar

who has been writing about smartphones for the past five years. They write content in both Hindi and English languages. They have a passion for understanding and explaining mobile and technology and enjoy writing about these subjects in simple language that others can understand.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top