Vivo Y73t 5G sepcs in hindi, Vivo Y73t 5G price
Vivo ने एक नया मोबाइल Y73t 5G को लांच कर दिया है। इस मोबाइल का कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफ़िकेशन्स दिया गया है जो वाकई में बहुत अच्छा है। जैसे बैटरी 6000mAh की दी गई है लेकिन 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। जो अच्छा कॉम्बिनेशन है।
खास बात यह है कि Vivo Y73t एक 5G मोबाइल हैं। अभी इस मोबाइल को चीन में लांच किया गया है।

Display
Vivo Y73t 5G की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन की बात करें तो 2408 ×1080 पिक्सेल दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में पावरबॉटम पर दिया गया है।
पिक्सेल डेनसिटी 401ppi दिया गया है। डिस्प्ले रेफ्रिश नार्मल (60Hz) का दिया गया है। डिस्प्ले ब्राइटनेस का जिक्र नहीं किया गया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी नहीं दिया गया है क्योंकि डिस्प्ले प्रोटेक्शन के बारे में भी जिक्र नहीं किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :- Google Pixel 6A 5G मोबाइल का रिव्यु ,कैमरा तो कमाल का है।
Build Quality & Design
Vivo Y73t 5G के बैक साइड और फ्रेम में प्लास्टिक यूज किया गया है। इस मोबाइल में कोई IP सर्टिफिकेशन नहीं दिया गया है।
Vivo Y73t 5G फोन का वजन 201 ग्राम के लगभग है। मोबाइल का थिकनेस 9.2 mm का है । SD कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। स्टीरियो स्पीकर का जिक्र नहीं किया गया है इसका मतलब सटोरियो स्पीकर नहीं दिया गया है।
बिल्ड क्वालिटी औसत से कम ही है।
इन्हें भी पढ़ें :- Nothing Phone (1) रिव्यु ,कंपनी का पहला यूनिक डिजाइन वाला फ़ोन
Performance
Vivo Y73t 5G फ़ोन में परफॉर्मेन्स के लिए Mediatek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है यह चिपसेट 7mm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। यह Mediatek का बेसिक 5G प्रोसेसर है।
इस फोन में स्टोरेज टाइप UFS 2.1 दिया गया है और रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 11 और कस्टम UI Origin OS11 दिया है।
इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord CE Lite 5G रिव्यु उतना बेस्ट भी नहीं है।
Camera
Vivo Y73t 5G मोबाइल के रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया है।
पहला 50 MP का f/1.8 अपर्चर वाला Camera दिया गया है।
दूसरा 2 MP का f/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो कैमरा दिया गया है।
फ्रंट कैमरा की बात करें तो 8 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला कैमरा दिया है ।

कैमरा सेटअप मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा नहीं देना चाहिए । किसी भी कैमरा में OIS सपॉर्ट नहीं दिया गया है। इस प्राइस पर OIS सपॉर्ट कम से कम मुख्य कैमरा में देना चाहिए ।
Video
Vivo Y73t 5G के रियर और फ्रंट और रियर कैमरा से सिर्फ 1080p वीडियो 30fps रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह बहुत डिस्पोइन्ट करने वाली बात है।
Battery
Vivo Y73t 5G मोबाइल में 6000mAh की बैटरी और 44W का वायर फ़ास्ट चार्जर सपॉर्ट दिया गया है। 33 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा।
इसी बैटरी के कारण इस मोबाइल की मोटाई और वजन काफी है। खैर बड़ी बैटरी दी गई है लेकिन चार्जर भी अच्छा दिया गया है।
Connectivity
Vivo Y73t 5G मोबाइल में ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है। USB Type-C (2.0) दिया गया है।
NFC नहीं दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन 5.1 और Wifi 802.11 a/b/g/n/ac ड्यूल बैंड दिया गया है। IR पोर्ट नहीं भी दिया गया है।
Sensors
सेंसर की बात करें तो Vivo Y73t 5G में एक्सीलरोमीटर, कंपास, प्रोक्सिमिटी दिया गया है।
लेकिन गयरोस्कोप सेंसर नहीं दिया गया है जो डिस्पोइन्ट करता है।
Vivo Y73t 5G Price in India
Vivo Y73t 5G का तीन कलर वैरिएंट के साथ चीन में लांच किया है। साथ में दो रैम वैरिएंट और दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ लांच किया गया है।
- 8GB/128GB – 1399 युआन (Rs 16000 लगभग)
- 8GB/256GB –
- 12GB/256GB –
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- Oppo Find X6 & X6 Pro: Unveiling Camera Centric Smartphones with Stunning Specs on March 21st
- Binance Futures: Cryptocurrency Derivatives Trading Platform | History, Trust, and Trading Guide
- Beginner’s Guide to Trading Cryptocurrencies: How to Buy, Sell, and Profit Safely
- Unlocking the Potential: Benefits and Limitations of Blockchain Technology
- Realme GT Neo 5 SE: Latest Flagship Smartphone with Snapdragon 7+ Gen 2 to Launch in China