Vivo की तरफ से Vivo Y78 5G मोबाइल इंडिया में लांच हो सकता है। हो सकता है इसी महीने के लास्ट तक इस मोबाइल को लांच किया जाए।
इससे पहले Vivo के Y सीरीज में बहुत सारे फ़ोन्स लांच किए जा चुके हैं। इससे पहले Vivo Y73 लांच किया गया था यह 20 हजार के अंदर बेस्ट कैमरा फोन्स था। वैसे vivo मोबाइल अपने कैमरा के लिए ही जाना जाता है।
Vivo Y78 5G का कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद किया जा रहा है इस महीने के लास्ट तक Vivo Y78 5G को इंडिया में लांच किया जाएगा।
मेरे अनुसार इस मोबाइल का भी प्राइस 20K के आसपास ही रखा जाएगा। खैर आने वाले समय में और डिटेल इस मोबाइल का आएगा। चलिये देखते हैं कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स जो इस मोबाइल में दिया जा सकता है। यह लीक्स और रिपोर्ट पर आधारित है।

Vivo Y78 5G Specification (अपेक्षित)
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo Y78 5G में 6.58 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल दिया ज सकता है। पिक्सेले डेनसिटी 400 PPI और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90 Hz दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo Y78 5G में Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट दिया जा सकता है। अधिकतम रैम 8gb दिया जा सकता है । 3gb रैम एक्सटेंड करने का भी ऑप्शन दिया जा सकता है। 128gb का स्टोरेज मिल जाएगा। SD कार्ड का अलग से ऑप्शन नहीं मिलेगा।
कैमरा की बात करें तो Vivo Y78 5G के रियर में तीन कैमरा सेटअप देंखने को मिल सकता है। मैन कैमरा 50 मेगापिक्सेल ,दूसरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो 4500mah की बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
ये जानकारी रिसर्च पर आधारित है।
Related Post :-
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने
- 8200mAh बैटरी वाला Nokia T21 टैबलेट इंडिया में हुआ लांच, जनिये स्पेसिफ़िकेशन्स और प्राइस
- iQoo Neo 7 5G इंडिया में लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक
- Motorola Edge 40 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं, जनिये आप भी
- लेटेस्ट Tech News
- OnePlus Nord 3 Specifications (rumoured), जनिये डिटेल में
- सबसे कम प्राइस वाला 5G मोबाइल Realme V30 का स्पेसिफ़िकेशन्स हुआ लीक्स