चाइनीज कंपनी Xiaomi की ग्लोबल लांच इवेंट में Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro मोबाइल लांच किया गया है । चलिये जानते हैं । Xiaomi 11T का प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स ।
Xiaomi 11T की बेस वैरिएंट 8gb रैम 128gb स्टोरेज का प्राइस Euro 499 लगभग 43,300 रुपैया रखा गया है। और दूसरा वैरिएंट 8gb रैम 128gb स्टोरेज का प्राइस Euro 549 लागभग 47,700 रुपैया रखा गया है ।
Xiaomi 11T तीन कलर वैरिएंट में आता है ग्रे ,क्रिस्टल ब्लू और मून लाइट वाइट। कंपनी 2 साल की वयरेंटी और 6 महीने का फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है अगर 30 दिन के अंदर सेल में मोबाइल खरीदता है तो ।

Xiaomi 11T की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 6.67 इंच का FHD प्लस 120Hz रेफ्रिश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है । डिस्प्ले पैनल AMOLED दिया गया है । स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 85.1 प्रतिशत दिया गया है । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 1080×2400 पिक्सेल का दिया गया है । पिक्सेल डेनसिटी 395ppi मिलता है। पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स दिया गया है । डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस का यूज किया गया है ।
इन्हें भी पढ़े :-
Xiaomi 11T मोबाइल की प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक डीमेंसिटी 1200 अल्ट्रा चिपसेट यूज किया गया है । CPU की बात करें तो
1×Ultra Core (A78), 3.0GHz
3×Super Core (A78), 2.6GHz
4×Efficiency Core (A55), 2.0GHz
GPU 9-Core ARM Mali GPU ,अप तू 886MHz
यह चिपसेट 6 नैनो टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है ।
8gb रैम वैरिएंट और 128gb ,256gb स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है । स्टोरेज को मैक्रो SD कार्ड के द्वारा बढ़ भी सकते हैं । इस मोबाइल में एंड्राइड 11 ओपरेटिंग सिस्टम और MIUI 12.5 कस्टम स्किन दिया गया है । रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है ।
इस मोबाइल का ओवरऑल वजन 203 ग्राम है । ये सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी xiaomi global
5000mah की बैटरी और 67 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है । कम्पनी का कहना है 36 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है । कनेक्टिविटी में सबसे पहले नेटवर्क सपॉर्ट की बात करें तो 5G,4G LTE ,ड्यूल बैंड wifi 6 ,ब्लूएटूथ 5.2 GPS दिया गया है । USB टाइप C पोर्ट भी मिल जाता है । फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में में दिया गया है । NFC दिया गया है ।
इन्हें भी पढ़ें:-
सेंसर की बात करें तो प्रोक्सिमिटी, एम्बिएंट लाइट ऑक्सीलेरो मीटर,गयरोस्कोप, इलेट्रिक कंपास,लीनियर मोटर,IR ब्लास्टर, बैरोमीटर, कलर टेम्परेचर दिया गया है ।

कैमरा की बात करें तो Xiaomi 11T के रियर में तीन कैमरा दिया गया है । मैन कैमरा 108 मेगापिक्सेल का f/1.75 अपर्चर के साथ दिया गया है , दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला 120° एंगल वाला अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है । तीसरा 5 मेगापिक्सेल का टेलीमैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है । रियर कैमरा की वीडियो फ़ीचर्स की बात करें तो ऑडियो ज़ूम, सिनेमा AI ,सिनेमेटिक वीडियो फिल्टर्स, HDR वीडियो, स्लो मोशन वीडियो दिया गया है । रियर कैमरा से 4k वीडियो 3840×2160 पिक्सेल at 30fps ,1080p वीडियो 1920×[email protected]/60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।
फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का f/2.45 अपर्चर वाला इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है । फोटोग्राफी के लिए फ्रंट कैमरा में सेल्फी नाईट मोड दिया गया है । फ्रंट कैमरा से 1080p वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है ।