Xiaomi 12s, Xiaomi 12s Pro और Xiaomi 12s Ultra तीन मोबाइल्स लांच किया जाएगा।
हाईलाइट
- 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा।
- 50+13+5|16 मेगापिक्सेल का कैमरा।
- Qualcomm Snpadragon 8 Gen 1 चिपसेट।

Xiaomi की तरफ से Xiaomi 12s, Xiaomi 12s Pro और Xiaomi 12s Ultra बहुत जल्द लांच होने वाला है।
यह पहले चीन में लांच होगा । उसके बाद शायद ग्लोबल लंच हो सकता है। मैंने इन मोबाइल्स के ऑनलाइन लीक्स को इकट्ठा कर के लाया हूँ। जिसमें चिपसेट, स्टोरेज और भी बहुत जानकारी देता है। ऐसे लीक्स बहुत हद तक सही होते हैं जो मैंने पहले भी कई फ़ोन में अनुभग किया है।
इन तीनों मोबाइल्स के लिए तीन तरह के प्रोसेसर का यूज किया जाएगा ।
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen1
- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1
- Mediatek Dimensity 9000
इन्हें भी पढ़ें :- इंडिया में लांच हुआ Oppo A57 जनिये फ़ीचर्स & प्राइस
Xiaomi 12s Specification (अनुमानित)
रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 12s में 6.81 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन FHD+ होगा । डिस्प्ले रेफ्रिश रेट 120Hz का दिया जाएगा।
चिपसेट की बात करें तो Xiaomi 12s मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है।
Xiaomi 12s में अधितकम रैम 12GB और अधितकम स्टोरेज 512GB दिया जा सकता है।
Xiaomi 12s के रियर में तीन कैमरा देंखने को मिल सकता है। 50+13+5 मेगापिक्सेल का फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
Xiaomi 12s मोबाइल में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। और 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :- OnePlus Nord 2T 5G इंडिया होगा लांच, जनिये फ़ीचर्स & प्राइस
Xiaomi 12s Pro & 12s Ultra Specifications
Xiaomi 12s Pro & 12s Ultra का स्पेसिफिकेशन Xiaomi 12s से बहुत अंतर नहीं होगा। मुख्य अंतर चिपसेट में और कैमरा फ़ीचर्स में देखने को मिल सकता है।
लीक्स की माने तो Xiaomi 12s Pro और 12 Ultra दोनों मोबाइल्स का दो चिपसेट वर्शन आएगा। Mediatek Dimensity 9000 और Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1.
इन्हें भी जरूर पढ़ें :- 200MP का कैमरा वाला मोबाइल Motorola Edge X30 Pro में ऐसा फ़ीचर्स होगा।
[सोर्स:- ऑनलाइन रिपोर्ट और लीक्स पर आधारित]
लेटेस्ट टेक न्यूज़ :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर