दो सेल्फी कैमरा वाला Xiaomi 13 Lite मोबाइल का स्पेक्स, लांच से पहले हुआ लीक्स

Xiaomi 13 सीरीज मोबाइल MWC 2023 के दौरान 26 फरवरी 2023 को ग्लोबली लांच किया जाएगा। Xiaomi 13 सीरीज में तीन मोबाइल्स लांच होने की उम्मीद है। जिसमें Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite हो सकते हैं।

लांच से पहले Xiaomi 13 Lite को एक रिटेल वेबसाइट पर देखा गया है। जिससे कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आया है। डिस्प्ले AMOLED, 120 HZ के साथ आएगा। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो QS7 GEN 1 प्रोसेसर होगा। 67 वाटस का फ़ास्ट चार्जर दिया जायेगा। और फ्रंट में सेल्फी कैमरा एक नहीं बल्कि दो कैमरा रहेगा। आपको बता दें की इस मोबाइल को ग्लोबली लांच किया जायेगा। साथ में इंडिया में भी लांच किया जा सकता है।

Xiaomi 13 lite

Xiaomi 13 Lite Specifications (लीक्स )

Display – 6.55″, AMOLED,120Hz
Processor – Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1
Camera – 50 (OIS) MP + 8 MP + 2MP, 32 MP + 8MP
Battery – 4500mAh ,67Watts

Xiaomi 13 Lite की सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा। डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है। डिस्प्ले 10 बिट सपोर्टेड होगा। डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जायेगा। डिस्प्ले रेसोलुशन FHD प्लस दिया जायेगा।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Xiaomi 13 Lite मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 बेस्ड MIUI14 बॉक्स के बाहर मिल जाएगा। अधितम रैम 12gb और अधिकतम स्टोरेज 256gb मिल सकता है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 हो सकता है।

लिस्टिंग के अनुसार Xiaomi 13 Lite की कैमरा की बात करें तो रियर में तीन कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का हो सकता है, इस कैमरा में Sony IMX766 सेंसर दिया जाएगा। और इस कैमरा में इमेज स्थिर करने के लिए OIS सपोर्ट दिया जा सकता है। दूसरा 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। तीसरा 2 मेगापिक्सेल का हो सकता है। 32 + 32 मेगापिक्सेल का और 8 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर वाला दो कैमरा फ्रंट में दिया जा सकता है। रियर कैमरा से 4K वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं फ्रंट कैमरा से 1080p वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिया जा सकता है।

Xiaomi 13 Lite में USB Type C और बैटरी की बात करें तो 4500mAh और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। वायरलेस चार्जर नहीं होगा। प्राइस की बात करें तो 30K से 40K के बीच हो सकता है।

source :-

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top