Xiaomi ने अपने सबसे लोकप्रिय मोबाइल सीरीज Xiaomi 13 सीरीज को लांच कर दिया है। इस सीरीज में दो मोबाइल्स लांच किए गए हैं। Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro.

ये मोबाइल्स पिछले मोबाइल्स Xiaomi 12 सीरीज का सक्सेसर है। Xiaomi 13 सीरीज की खास बात यह है कि इसमें Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। और 120W का फ़ास्ट चार्जर और Leica ब्रांडेड कैमरा के साथ-साथ और नई फ़ीचर्स दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :- Realme 10 Pro Plus रिव्यु
Xiaomi 13 Pro का स्पेसिफ़िकेशन्स
डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में 6.73 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3200×1440 पिक्सेल रेसॉल्युशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले HDR10+ सपॉर्ट के साथ आता है। पिक्सेल डेनसिटी 522ppi दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1900 निट्स दिया गया है।
Xiaomi 13 Pro की मोटाई 8.38 mm और वजन 229 दिया गया है। और यह मोबाइल IP68 रेटिंग के साथ आता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। अधिकतम रैम 12GB दिया गया है रैम टाइप LPDDR5X (8533Mbps) और अधिकतम स्टोरेज 512GB दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 (3.5GB/s) दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और CustomUI MIUI14 दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में Leica ब्रंडेड रियर में तीन कैमरा दिया गया है। जिसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का, दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का और तीसरा टेलीफोटो लेंस कैमरा भी 50 मेगापिक्सेल का दिया गया है। और फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में 4820mAh की दी गई है और 120W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। और 50W का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Xiaomi 13 Pro मोबाइल 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। wifi वर्शन 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.3 दिया गया है। NFC भी दिया गया है। और USB टाइप C और USB वर्शन 2.0 दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के ऊपर ही दिया गया है। X-एक्सिस लीनियर मोटर और हीट मैनेज करने के लिए वेपर चैम्बर भी दिया गया है।
प्राइस की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में 8gb/128gb का प्राइस चीन में CNY4999 (लगभग ₹59,200) से शुरुआत होती है। 8gb/256gb का प्राइस CNY5399 (लगभग ₹64,000), 12gb/256gb का प्राइस CNY5799 (लगभग ₹68,700) और 12gb/512gb का प्राइस CNY6299 (लगभग ₹74,600) रखा गया है।

image : from Xiaomi, Xiaomi 13 Pro का बैक और फ्रंट कैमरा का डिज़ाइन


rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट:-
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera
- Introducing the Fire – Boltt Collide: The Unconventional Smartwatch with Powerful Features!