दुनिया के सबसे सुपर कैमरा वाला मोबाइल Xiaomi 13 Pro हुआ लांच, प्राइस सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे

Xiaomi की तरफ से Xiaomi 13 Pro इंडिया और ग्लोबली लांच कर दिया गया है। Xiaomi 13 Pro सीरीज में सबसे सुपर मोबाइल यही मोबाइल है।

डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस सबसे ज्यादा दिया गया है। डिस्प्ले का रेसोल्यूशन 2K के साथ आता है। परफॉर्मेंस में Qualcomm का सबसे टॉप लेवल का चिपसेट दिया गया है। 50W का वायरलेस चार्जर दिया गया है। कैमरा टॉप लेवल का दिया गया है।

Xiaomi 13 Pro mobile

Xiaomi 13 Pro Specifications

Display – 6.7″, E6 Curved LTPO 3.0 AMOLED
Processor – Snapdragon 8 Gen 2
Camera – 50 (OIS)+50 MP (UW)+50MP (Telephoto) | 32MP
Battery – 4800mAh, 120W

Xiaomi 13 Pro मोबाइल में 6.7 इंच का E6 Curved LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1900 निट्स दिया गया है। 

Xiaomi 13 Pro के बैक और फ्रंट में कॉर्निंग गोरीला गिलास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। मोबाइल का वजन 229 ग्राम है । इस मोबाइल में IP68 रेटिंग भी दिया गया है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। रैम टाइप LPDDR5X और स्टोरेज टाइप UFS4.0 दिया गया है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 दिया गया है। मोबाइल दो 12gb रैम और 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ दिया गया है।

Xiaomi 13 Pro Camera
Xiaomi 13 Pro Camera

कैमरा की बात करें तो Xiaomi 13 Pro के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का f/1.9 अपर्चर वाला Sony IMX 989 सेंसर दिया गया है। और इस कैमरा में OIS सपॉर्ट दिया गया है। यह सेंसर 1 इंच साइज का है। सेंसर का साइज जितना बड़ा होता है। उसमें इमेज बहुत अच्छा बनता है।

दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सेल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। तीसरा भी 50 मेगापिक्सेल का f/2.0 अपर्चर वाला टेलीफोटो ज़ूम लेंस दिया गया है। इस कैमरा में भी OIS सपॉर्ट दिया गया है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में 4800mAh की बैटरी दी गई है। चार्जर की बात करें तो 120 वॉट्स का चार्जर दिया गया है। वायरलेस चार्जर की बात करें तो 50 वॉट्स का चार्जर दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो Xiaomi 13 Pro में wifi 7 दिया गया है। ब्लूएटूथ वर्शन की बात करें तो 5.3 दिया गया है। मोबाइल में NFC भी दिया गया है। मोबाइल में दो सटोरियो स्पीकर दिया गया है। मोबाइल में Dolby Atmos सपॉर्ट भी दिया गया है।

प्राइस की बात करें तो Xiaomi 13 Pro का शुरुआती प्राइस EUR 1299 इंडियन प्राइस के अनुसार लगभग Rs1,13,900 है। 

टेक न्यूज़ :-


Ranjan Kumar

मोबाइल और टेक्नोलॉजी को समझना और समझाना  जूनून है। और इन सभी चीज को सामान्य भाषा में दूसरों को समझना, और लिखना पसंद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top