Redmi Note 11SE मोबाइल इंडिया में बहुत जल्द लांच हो सकता है। चलिये जानते हैं डिटेल में।
हाईलाइट :-
- Xiaomi Note 12T में Mediatek Dimensity 8100 Ultra चिपसेट दिया जा सकता है।
- रियर में तीन कैमरा 108,8,2,2 मेगापिक्सेल का दिया जा सकता है।
- OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

चाइनीज कंपनी Xiaomi इंडियन मार्केट में Note 11T का सक्सेसर मोबाइल Xiaomi Note 12T सीरीज लांच करने की गुप्त तैयारी कर रही है। लेकिन जानकारी चुराने वालों ने पता कर ही लिया है।
Xiaomi की तरफ से Note 12T में कुछ मोबाइल्स होंगे । जिसमें से बेसिक मोबाइल Xiaomi Note 12T का कुछ फ़ीचर्स सामने आ गया है।
आगे मैं Xiaomi Note 12T मोबाइल का प्राइस ,लांच डेट और specification के बारे में बताएंगे जो हमें लीक्स और रिपोर्ट से पता चली है।
लीक्स के मुताबिक Xiaomi Note 12T प्रीमियम मिड-रेंज का मोबाइल होंगे । लीक्स यह भी कहता है कि इस मोबाइल में Mediatek Dimensity 8100 Ultra चिपसेट दिए जाएंगे । यह चिपसेट Mediatek Dimensity 8100 से थोड़ा अपग्रेडेड है। 30000 के रेंज में इस चिपसेट पर बहुत सारे मोबाइल्स अभी कुछ महीनों में लांच हुए हैं।
Xiaomi Note 12T Price in india (अपेक्षित)
Contents
Xiaomi Note 12T इस सीरीज का बेसिक मोबाइल होगा । उम्मीद यह लगाई जा रही है कि Xiaomi Note 12T मोबाइल का प्राइस 30,000 के आसपास हो सकता है।सभी मोबाइल्स मिड-प्रीमियम रेंज में ही रहेंगे ।
रिपोर्ट के मुताबिक यह मोबाइल सिंतबर में घोषणा की जा सकती है।
Xiaomi Note 12T specification (अपेक्षित)
Xiaomi Note 12T 6.43 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले पैनल की बात करें तो OLED दिए जा सकते हैं। रेफ्रिश रेट की बात करें तो 120Hz ही रहेगा । डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2712×1220 पिक्सेल का हो सकता है।
परफॉर्मेन्स की बात करें तो Xiaomi Note 12T में MediaTek Dimensity 8100 Ulta चिपसेट दिया जा सकता है। रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया जा सकता है। अधिकतम रैम 8GB और अधितकम स्टोरेज 128GB या 256GB दिया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम UI MIUI13 दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो 4500mAh का और चार्जर 67W या 120W का दिया जा सकता है। रिपोर्ट में बैटरी के बारे में नही बताया गया है।
Xiaomi Note 12T के रियर में तीन कैमरा हो सकते हैं। जिसमें पहला कैमरा 108 मेगापिक्सेल का Samsung ISOCELL HM6 सेंसर के साथ दिया जा सकता है। दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का Samsung S5K4H7 सेंसर के साथ दिया जा सकता है। और तीसरा 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो 20 मेगापिक्सेल का Sony IMX596 सेंसर के साथ दिया जा सकता है।
[सोर्स 1 ]
इन्हें भी पढ़ें :- Xiaomi Redmi K50i 5G Review (रिव्यु), Specification,Pros & Cons
लेटेस्ट पोस्ट :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर