चीन की कंपनी Xiaomi ने एक नया Glasses(चश्मा ) लांच किया है। इस चश्मा में बहुत फ़ीचर्स दिया गया है। आप इस glasses (चश्मा) से क्या-क्या कर सकते हैं मैंने आगे बताया है। साथ में इस चश्मा का कितना प्राइस है और कैसे खरीद सकते हैं सारी चीजों के बारे में मैन डिटेल से बताया है।

चीन की कंपनी कुछ नई-नई उत्पाद बनाती ही रहती है। Xiaomi भी चीन की ही एक टेक रिलेटेड कंपनी । यह कंपनी मुख्य रूप से Mobile बनाती है । लेकिन अभी के समय में कंपनी टेक से रिलेटेड लगभग सभी उत्पाद बना रही है।
सबसे पहले क्या आप 10 साल पहले ये सोच सकते थे कि एक चश्मा होगा जिसमें सारे फ़ीचर्स दिए जाएंगे । मतलब आप उस चश्में से किसी को कॉल कर सकते हैं ।, आप फ़ोटो शूट कर सकते हैं ,वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं ,कोई किताब को अनुवाद करके पढ़ सकते है। वो सारी फ़ीटर्स जो अभी एक स्मार्टफोन में दिया जाता है।
Xiaomi ने इसी पहले भी Smart Glass बनाया था जो उतना बेस्ट नहीं था । लेकिन अभी जो Xiaomi Smart Glasses को चीन में लांच किया गया है । इस smart glasses में बहुत फ़ीचर्स को जोड़ा गया है। खास कर वैसे लोगों के लिए अच्छा होगा जो सुन नहीं सकते या देख नहीं सकते हैं।
Xiaomi Smart Glasses Specification and Price
- 50 MP main camera
- 8 MP periscope telephoto camera(5X)
- 1020 mAh battery
- Bluetooth 5.0
- Dual Wi-Fi
- 32 GB Storage
- Snapdragon 8 core processor
- Real time translation with AR
इस Xiaomi Smart Glasses का प्राइस चीन में ¥2499 (लगभग ₹29,300) रखा गया है। Xiaomi Smart Glasses with camera में अच्छे कैमरा दिया है। साथ में बैटरी भी अच्छी दी गई है। और अनुवाद करने के लिए AI बेस्ड ट्रांसलेटर दिया गया है। Glass का डिज़ाइन कुछ अलग ही है नार्मल डिज़ाइन नहीं है । फ्रेम मोटा है दोनों साइड मोटा फ्रेम दिया गया है। जिसमें कैमरा सेटअप किया गया है । एक साइड कैमरा और दूसरा साइड में बैटरी सेटअप किया गया है।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- 17 अगस्त को लांच होने वाले हैं Moto G62 टैबलेट्स ऐसे रहेंगे फ़ीचर्स
- 10000mAh बैटरी वाला Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट लांच, जनिये और फ़ीचर्स के बारे में
- 144Hz रेफ्रिश रेट डिस्प्ले वाला Motorola Moto S30 Pro लांच, सबसे कम प्राइस पर कर्व Display
- 108 MP कैमरा के साथ Redmi K50 Extreme Edition लांच बहुत कम प्राइस रखा गया है
- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर