Samsung Galaxy F34 5G मोबाइल इण्डिया में लांच किया गया है।
इसका प्राइस 6gb/128gb स्टोरेज वेरिएंट का 18,999/- रखा गया है।
Samsung ने लोगों को बेवकूफ कैसे बनाया है, आगे मैं बता रहा हूं। बहुत सारे दोस्तों ने कॉमेंट भी किया है की F34 खरीदे या infinix GT 10 pro ,LAVA Agni 2 खैर agni 2 का प्राइस थोड़ा ज्यादा है लेकिन फीचर्स भी अच्छा दिया गया है।
मैं जो भी कहूंगा वह साफ भाषा में कहूंगा और proof के साथ कहूंगा। GT 10 Pro के बारे में क्लियर बता चुका हूं। यह कैमरा में शून्य है । कैमरा के नाम पर कुछ नहीं मिलेगा। कोई गेमर्स इस मोबाइल को क्यों खरीदेगा ?
कुछ लोगों के दिमाग में यह चलता है की गेमिंग फोन खरीदेंगे तो फास्ट चलेगा। ऐसा दिमाग से हटा दो, यार।
Samsung Galaxy F34 : Display
Samsung galaxy F34 का डिस्प्ले अच्छा है। नोच डिजाइन बहुत लोगों को अच्छा ना लगे।
Amoled, 120Hz खास बात कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। 1000 nits डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस है।
AMOLED होने के बाबजूद fingerprint डिस्प्ले के ऊपर नहीं साइड में पॉवर बॉटम पर दिया गया है।
Samsung Galaxy F34 : Features
मोबाइल में SD कार्ड, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। लेकिन हाइब्रिड SIM स्लॉट दिया गया है।
सिर्फ सिंगल स्पीकर दिया गया है। इस प्राइस पर यह बिल्कुल भी शोभा नहीं देता है।
मोबाइल में NFC दिया गया है जो अच्छी बात है।Samsung का UI अच्छा होता है। ANDROID 13 दिया गया है। लेकिन 14 का भी अपडेट मिलेगा।
Samsung Galaxy F34 : Performance
इस मोबाइल का परफार्मेंस निराश करेगा। क्योंकि Exynos 1280 chipset दिया गया है। यह चिपसेट 5 nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। पुराना चिपसेट है। एक साल यूज करने के बाद धीरे-धीरे यह मोबाइल स्लो होने लगेगा। लेटेस्ट चिपसेट दिया जाना चाहिए।
Samsung Galaxy F34 : Camera
इस प्राइस रेंज में कैमरा अच्छा कहा जा सकता है। क्योंकि मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें OIS सपोर्ट दिया गया है ।
कम्पनी ने इसे हाईलाइट भी किया है। रियर कैमरा से 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है।
6000mah की बड़ी बैटरी दी गई है। जो अच्छी बात है । लेकिन 25 वॉट का फास्ट चार्जर सपोर्ट दिया गया है। इस चार्जर से चार्ज करने से बहुत समय लगेगा। बॉक्स में चार्जर अडेप्टर नहीं दिया गया है।
सबसे महत्वपूर्ण बात। कम्पनी amazon पर Galaxy M34 mobile और फ्लिपकार्ट पर F34 लॉन्च किया है। दोनों एक ही specification के साथ आता है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।