Redmi 13c 5G और 4G मॉडल 6 दिसंबर को इंडिया में लांच होने जा रहा है। या पहले ही पता हो चुका है कि 5G वेरिएंट में मीडियाटेक का चिपसेट होगा फोन में नाम अमेजॉन साइट पर मोबाइल को लिस्ट किया गया जिससे इसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और क्लर्क वेरिएंट के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई।
Redmi 13C 5G ,”C” सीरीज का पहला 5G मोबाइल होगा।और इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया जाएगा ये कन्फर्म हो चुका है। Redmi 13C में 4G वेरिएंट भी होगा इसमें दूसरा चिपसेट दिया जाएगा।
इसके बारे में Redmi ने अभी तक ऑफिशियल रूप से कन्फर्म नहीं किया है की कौन सा चिपसेट दिया जाएगा।
Amazon के माइक्रोसाइट पर, Redmi 13C 5G को काले और लैवेंडर रंगों में देख सकते हैं जबकि 4G मॉडल हरे और काले रंग में दिखाई देता है। इस फोन को इन्हीं रंगों में इस महीने की शुरुआत में नाइजीरिया में लॉन्च किया गया था।
Redmi 13C 4G Specifications (अपेक्षित)
रेडमी 13c 4G में डिस्प्ले की बात करें तो एचडी प्लस रिजर्वेशन वाला 90 हॉर्सपावर रेट वाला वॉटर ड्रॉप नोज के साथ डिस्प्ले आ सकता है और डिस्प्ले की साइज 6.74 इंच हो सकती है।
वही प्रोसेसर की बात करें तो Redmi 13C में मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट हो सकता है।
इस मोबाइल में SD Card स्लॉट भी दिया जाएगा। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है।
ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Redmi 13C 4G में एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 13 मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो Redmi 13C 4G के फोन के रियर में तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा। 50MP+2MP+2MPऔर 8MP सेल्फी कैमरा हो सकता है।
बैटरी की बात करें तो Redmi 13C 4G में 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो Redmi 13C 4G में साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी-सी पोर्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की उम्मीद कर सकते हैं।
Redmi 13C 4G Price in India
रेडमी 13c 4G वेरिएंट की बात करें तो इसमें चिपसेट के बारे में पता चल चुका है। बहुत सारे स्पेसिफिकेशन के बारे में भी पता चल चुका है क्योंकि यह मोबाइल पहले दूसरे कंट्री में लॉन्च हो चुका है।
तो इसका प्राइस 10000 के आसपास होगा लेकिन इसका एक वेरिएंट 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। तो इसका प्राइस 12000 या 13000 हो सकता है। देखने वाली बात होगी कि 12000 या 13000 में यह मोबाइल कौन लेगा?
Redmi 13C 5G Specifications
Redmi 13C के 5G की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके स्पेसिफिकेशंस डिटेल ज्यादा नहीं आई है ।
सिर्फ चिपसेट के बारे में जानकारी आया है, इसमें MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट देखने को मिलेगा। 5G वेरिएंट के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है।
अगर एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें बैटरी 5000mAh का देखने को मिल सकता है। और 18 वाट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाएगा।
कैमरा क्षेत्र की बात करें तो कैमरा 5G में उतना बेस्ट देखने को नहीं मिलेगा सेंसर में कटौती हो सकती है। मुख्य कैमरा 50MP का, दूसरा और तीसरा कैमरा 2-2 मेगापिक्सल का हो सकता है।
फ्रंट में 8 MP या 13 MP का कैमरा देखने को मिल सकता है। फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात करें तो पावर बटन पर देखने को मिल जाएगा और ज्यादा जानकारी नहीं आई है।
Redmi 13C 5G Price in India
Redmi 13C 5G को अमेजॉन पर लिस्ट किया गया, जिससे इसके कुछ ही स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जैसे चिपसेट के बारे में, प्राइस रिवील नहीं किया गया है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इसका प्राइस 10000 के आसपास की रेंज में ही होगा आई थिंक 12000 या 13000 हो सकता है।
सर रेडमी 13c 4G वेरिएंट और 5G वेरिएंट को लांच होने दीजिए 6 दिसंबर को यह लॉन्च हो रहा है इंडिया में उसके बाद डिटेल से बात करेंगे क्योंकि इस प्राइस रेंज में 10000 के आसपास के रेंज में बहुत सारा मोबाइल है 5G वेरिएंट भी 4G वेरिएंट में जिसमें अच्छे-अच्छे फीचर्स आता है बहुत ऐसा मोबाइल है जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन आता है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।