Under Display Camera टेक्नोलॉजी पर लगभग हरेक सक्षम कम्पनी काम कर रही है।
Under Display Camera
प्रश्न : Under Display Camera टेक्नोलॉजी क्या है ? उत्तर : डिसप्ले के अंदर Camera. जब Smartphone कंपनी किसी Smartphone में सेल्फी Camera सेट करती है। तब उसे डिसप्ले पर एक कट लगाना होता है। वह कट कोने में, या डिसप्ले के ऊपर सेंटर में हो सकती है। ऐसा कट डिसप्ले पर न दिखे अब कंपनी under Display Camera टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। |
Full View Display
सबसे पहले फूल व्यू डिस्प्ले के लिए कुछ चाइनीज कम्पनी अपने mobile में pup -up camera निकाला था। लेकिन वह सक्सेस नहीं हुआ।
फिर Asus के मोबाइल में फ्लिप कैमरा बनाया गया था। रियर camera ही फ्लिप होकर सेल्फी camera होता था । लेकिन यह भी पूर्ण रूप से सक्सेस नहीं हुआ।
अब अंडर डिस्प्ले कैमरा का कॉन्सेप्ट आ गया। यह अभी तक पूर्ण सक्सेस नहीं हुआ है। कुछ कम्पनी ने इसका इजाद भी किया और अपने डिवाइस में लगाए भी जैसे Xiaomi, Samsung लेकिन 100 प्रतिशत सफलता नहीं पाई है।
सभी कम्पनी अलग तरीका से Under display Camera बनने की तकनीक पर काम कर रही है।
Samsung (Under Display Camera)
Samsung अपने Z फोल्ड मोबाइल में अंडर डिसप्ले देता है। Z फोल्ड में Samsung ने सेल्फी camera स्थान परपिक्सेल डेनसिटी कम करके सफलता पाने की कोशिश की है। लेकिन बहुत कामयाब नहीं है। Z फोल्ड सीरीज में इसे अपग्रेड करते जा रहा है।
Google (Under Display Camera)
कुछ दिन पहले ही Google भी Under Display Camera टेक्नोलॉजी के लिए पेटेंट करवाया है। गूगल किस तरह की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Google जो टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है वह अलग तरीका है। डिस्प्ले का दो लेयर देकर। निचले लेयर में सेल्फी camera कट होगा और ऊपरी लेयर पूरे सेल्फी camera कट को ओवरलैप करेगा। दिखने वाली बात यह होगी कि क्या रिजल्ट आता है।
Under Display Camera नुकसान
ये तो स्पष्ट है Under Display Camera का फायदा कस्टमर को होगा। लेकिन इसका नुकसान कस्टम को ही होगा।
अगर डिसप्ले प्रॉब्लम आई तब अच्छा खासा रुपैया इस डिसप्ले के लिए कस्टमर को भुगतान करना पड़ेगा।
खैर, दिखने वाली बात यह है की भविष्य में सबसे पहले कौन से कंपनी अच्छे गुणवत्ता के साथ under Display camera पेश करती है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।