Royal Enfield Himalayan Electric वर्जन बहुत जल्द देखने को मिल सकता है। इस concept का नाम ‘ HIM – E ‘ दिया गया है।
Royal Enfield Himalayan Electric बाइक के इस कॉन्सेट को कंपनी ने इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA में शो किया है। इस बाइक को वीडियो में दिखाया गया। खैर अभी टेस्टिंग में है। और बहुत कुछ जोड़ा जा सकता है।
Royal Enfield ने Himalayan Electric वर्जन का अभी कोई specs और फीचर्स साझा नहीं किया है। कंपनी ने ईंधन टैंक के जगह electric डिवाइस सेटअप किया है।
Royal Enfield HIM-E में चार्जिंग पोर्ट ईंधन टैंक के उपर दिया है । चार्ज करते वक्त पेट्रोल डालने का अनुभव होगा। खैर चार्जिग पोर्ट को बहुत सोच समझकर ऊपर में सेट किया गया है। चार्जिग पोर्ट के आगे दर्पण के जैसा LCD पैनल दिया गया है।
कंपनी ने बैटरी और फूल चार्ज में कितना दूरी तय करता है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन वीडियो में जो दिखाया गया है इससे तो यही पता चलता है की यह बाइक काफी तगड़ी होगी।
Royal Enfield Himalayan Electric concept की लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन उम्मीद है की एक साल बाद मतलब 2025 तक में इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है।
Royal Enfield Himalayan Electric concept
Royal Enfield कुछ अलग करने की सोच रहा है। अभी के समय में जो भी electric ऑटोमोबाइल्स आते हैं उसमें कुछ न कुछ कमी रहती है। लोगों को क्या चाहिए ? अच्छी बैटरी बैकअप, फास्ट चार्जिग, फुल चार्ज में ज्यादा दूरी तक चले। इंजन पावरफुल हो । मेरे ख्याल से यह सभी इच्छाएं पूर्ण करने वाले है Royal Enfield HIM-E बाइक।
Royal Enfield Himalayan Electric Design
रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट का ईमेज देखकर आपको लगेगा की किसी गेमिंग हाउस की बाइक है (काल्पनिक दुनिया की) लेकिन ईमेज को ईमेज विशेज्ञ द्वारा शूट किया जाता है। खैर उसे थोड़ा इग्नोर किया जाना चाहिए।
ईमेज तो यही कहती हुई नज़र आ रही है की Royal Enfield Himalayan Electric बाइक को ऐसे डिज़ाइन किया गया की आप कीचड़ भरी जगहों, पहाड़ों, जंगलों कहीं भी ले जाओ कुछ भी नहीं होगा। लेकिन डिजाइन और मजबूती दो अलग – अलग धारणाएं हैं।
Royal Enfield Himalayan Electric Features और Specifications
Royal Enfield Himalayan Electric Features और Specifications के बारे में जानकारी देने के लिए कुछ भी नहीं है । अगर कुछ जानकारी दी भी गई तो वह काल्पनिक होगी। इसलिए थोड़ा धैर्य रखिए और देखिए कि कंपनी क्या – क्या बदलाव कर के लाती है इस बाइक को।
कुछ बेसिक स्पेक्स देखने को तो मिलेगा ही। LCD डिस्प्ले में नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, BT, etc features दिया जा सकता है। Display की क्वालिटी , ओपरेटिंग सिस्टम क्या होगा सिक्योरिटी क्या दी जाएगी यह देखने वाली बात है।
ये 3 वर्षो से कार और बाइक के आर्टिकल लिखते आए हैं। अभी rojirotitech.com के लिए कंटेंट लिखने का काम कर रहें हैं।