iQoo 12 5G लॉन्च, कमाल का लुक और Super परफॉर्मेंस, कैमरा भी कम नहीं है

iQoo ने iQoo 12 सिरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में smartphone लॉन्च किए गए हैं। iQoo 12 और iQoo 12 Pro. इस न्यूज आर्टिकल में मैंने iQoo 12 5G के बड़े में सारी detail से जानकारी दी है।

iQoo ने 12 सीरीज में भरपूर परफोर्मेंस वाले हार्डवेयर दिया है। वैसे पेपर वाइस अगर स्पेक्स देखिएगा तो काफी प्रभावित करने वाला है। 12 series की ख़ास बात डिज़ाइन है। iQoo 12 और iQoo 12 Pro के रियर का कैमरा डिज़ाइन इस ईमेज में देख सकते हैं।

iQoo 12 back and front design
iQoo 12 back and front design

iQoo 12 5G Price in China 

iqoo 12 price in china
iqoo 12 price in china
  • 12GB+256GB ¥3999 (लगभग ₹45714)
  • 16GB+512GB ¥4299 (लगभग ₹50000)
  • 16GB+1TB ¥4699 (लगभग ₹53000)

iQoo 12 expected price in india

iQoo 12 5G का इंडिया में अनुमानित बेसिक वेरिएंट का प्राइस 40 हज़ार से 50 हजार के बीच रखा जा सकता है। क्योंकि चाइनीज वेरिएंट में बेसिक 12gb रैम 256 gb स्टोरेज का प्राइस करीब 45 हजार रखा है।

iQoo 12 antutu score

चीन में iQoo 12 लॉन्च किया गया है। जिसमें परफॉर्मेंस के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट का डिसप्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, LPDDR5x रैम टाइप, UFS 4.0 स्टोरेज टाइप दिया गया है। 

सब कुछ भरपूर देने की कोशिश की गई है। इस प्रोसेसर की AnTuTu Score लगभग 2,169,893 है। 

iQoo 12 launch date in india

यह कन्फर्म हो गया है की 12 दिसंबर 2023 को iQoo 12 5G इंडिया में लॉन्च होगा। चीन में एक महीने लॉन्च के बाद लॉन्च होगा।

iQoo 12 5G CPU Speed

iQoo 12 5G में Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। यह 4 नैनो मीटर की टेक्नोलोजी पर फैब्रिक किया गया प्रोसेसर है। वहीं इस प्रोसेसर में लगे CPU की बात करें तो।

  • 1 x 3.3 GHz Cortex-X 4
  • 5 x 3.2 GHz Cortex-A720
  • 2 x 2.3 GHz Cortex-A520

iqoo 12 full specifications

iQoo 12 5GSpecifications 
Launched 7 November 2023 launched in china
Display 6.78″ 1.5K Visionox 8T OLED display, 144Hz refresh rate, 3000 nits peak brightness, 2160 Hz PWM dimming,fingerprint on display 
Weight 203 ग्राम 
Thickness 8.1mm 
Dimensions 163.2mm x 75.9 mm x 8.1mm (लंबाई× चौड़ाई × मोटाई)
Operating System Android 14,OriginOS 4
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4nm)
GPU Adreno 750
RAM 12GB, 16GB (LPDDR5x)
Storage 256GB, 512GB, 1TB (UFS 4.0)
Rear Camera 50 MP (OV50H,OIS),50 MP (Samsung JN1, UW),64 MP (Telephoto, OV64B, 3x,OIS)
Front Camera 16 MP
Rear Videography 8K@30fps, 4K@60fps
Front Videography 1080p@30fps
Battery 5000 mAh
Charger 120 Watts (wire)
Wifi WiFi 7
Bluetooth 5.4
NFC Yes
IR Blaster Yes
SD Card No
3.5mm Audio JackNo
SpeakerDual Stereo 
Sensors Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, colour spectrum
5G Bands11
Colour Black, Red, White (BMW M branding
IP Rating IP64 

iQoo 12 display

iqoo 12 display specifications
iqoo 12 display specifications

iQoo 12 5G की डिस्प्ले साइज की बात करें तो 6.78 इंच का बड़ा डिस्पले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1.5K के साथ आता है। 

डिस्प्ले टाइप की बात की जाए तो Visionox 8T OLED दिया गया है। यह डिस्प्ले टाइप OLED का अपग्रेड वर्शन है। 

इसमें व्यूविंग एंगल, ब्राइटनेस,etc थोड़ी बेहतरीन मिलती है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz दिया गया है। अधिकतम ब्राइटनेस 3000 nits दी गई है।

डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट है। अल्ट्रा-सॉनिक नहीं दिया गया है।

iQoo 12 details

iQoo 12 में कुछ फीचर्स की कटौती की गई है जैसे Pro वर्जन में वायरलेस चार्जर 50 W का दिया गया है। इस वर्जन में नहीं मिलता है। वैसे iQoo 12 में ज्यादा गेमिंग फीचर्स दिया गया है। और दूसरे फीचर्स में कटौती की गई है। X-axis लीनियर मोटर दिया गया है। 4D game vibration भी दिया गया ।

Source:- vivo china (iQoo 12)

Leave a Comment