Moto G34 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स,Pros और Cons के साथ

Moto G34 5G में 5000 mAh की बैटरी,120Hz रिफ्रेश रेट का डिसप्ले है।

Moto G34 5g
Moto G34 5g, image source- Motorola

Moto G34 5G को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इसका specifications देखिएगा तो आपको आश्चर्य जरूर लगेगा। क्योंकि जिस प्राइस पर Moto G34 5G को लॉन्च किया गया है उस प्राइस पर इंडिया में ऐसा specifications नहीं आता है। 

पोस्ट में आगे यह भी बताया गया है की Moto G34 5G को इंडिया में कब लॉन्च किया जायेगा। और किस तरह से स्पेसिफिकेशन के साथ इंडिया में लॉन्च होगा।

Moto G34 5G Pros & Cons

Pros

  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है।
  • 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Cons

  • HD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है।
  • सिर्फ 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

Moto G34 5G Price in India

Moto G34 5G का सिर्फ एक वेरिएंट लॉन्च किया गया है। 8GB रैम 128GB स्टोरेज की क़ीमत इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो करीब 11,950 रुपैया के आसपास है। इस मोबाइल को दो कलर में और में लॉन्च किया गया है स्टार ब्लैक और सी ब्लू.

Moto G34 5g Color option
Moto G34 5g Color option, image source – Motorola

Moto G34 5G Specifications

Moto G34 5G का डिटेल specifications नीचे दिया गया है। यह मोबाइल इस प्राइस रेंज में टॉप स्पेसिफिकेशंस देता है।

Moto G34 5GSpecifications 
Display6.5”,IPS LCD,120Hz,720×1600p
RAM & Storage 8GB/128GB
RAM Type LPDDR4X 
Storage TypeUFS 2.2
ProcessorQ. Snapdragon 695 (6nm)
OS Android 14, MYUI 6.0
Battery 5000 mAh
Charger 18 Watts
Rear Camera 50 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Rear Video1080p@30fps
Front Video1080p@30fps
WiFiDual Band 
Bluetooth5.2
NFCNo
IR Port No
5G Bands
SD Card Yes
3.5mm Audio Jack Yes
Launch Country China
Price11,999/

Display

Moto G34 5g display
Moto G34 5g display, image source- Motorola

डिस्प्ले की बात करें तो Moto G34 5G में 6.5 इंच का IPS LCD पैनल वाला 720 x 1600 पिक्सेल HD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। पिक्सल density 270ppi  है।

120Hz रिफ्रेश रेट supported डिस्प्ले दिया गया है। । फिंगरप्रिंट स्कैनर पॉवर बॉटम पर दिया गया है।

Build Quality

Moto G34 5g build quality
Moto G34 5g build quality, image source – Motorola

बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो Moto G34 प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है। 7.99mm मोटाई और 179 ग्राम के आसपास है। मोबाइल कोई IP रेटिंग नहीं है।

Processor

प्रोसेसर की बात करें तो Moto G34 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट 6 nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। रैम टाइप LPDDR4x और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

Operating System 

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Moto G34 5G में एंड्रॉयड 14 बेस्ड MYUI 6.0 दिया गया है। कोई भी ब्लॉट बेयर नहीं आता है। एक तरह से कह सकते हैं क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम है।

Camera

Moto G34 5g Camera
Moto G34 5g Camera, image source – Motorola

कैमरा की बात करें तो Moto G34 5G के बैक में दो कैमरा लेंस का सेटअप किया गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का, दूसरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट में 16 MP का कैमरा लेंस दिया गया है।

Videography 

वीडियोग्राफी की बात की जाए तो Moto G34 5G के बैक और फ्रंट कैमरा से 1080 वीडियो 30 fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Battery

Moto G34 5g battery
Moto G34 5g display, image source- Motorola

बैटरी की बात करें तो Moto G34 5G में 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 18 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है ।

Connectivity

कनेक्टिविटी की बात करें तो Moto G34 में SD कार्ड स्लॉट,3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड WiFi , ब्लूटूथ वर्जन 5.1,USB टाइप सी और USB वर्जन 2.0 दिया गया है। इस मोबाइल दो स्पीकर्स दिया गया है। जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है।

Moto G34 5G Launch Date in India

कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह इंडिया में लॉन्च किया जाएगा कि नहीं किया जाएगा। Moto G34 5G को अभी चीन में लॉन्च किया गया है, अगर यह इंडिया में लॉन्च होता है तो अगले साल जनवरी से मार्च तक में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

अगर इसी फीचर के साथ इंडिया में इसी प्राइस पर Moto G34 5G लॉन्च होता है तो इसको सबसे अच्छा 5G मोबाइल का सकते हैं। 

10k के प्राइस रेंज में। क्योंकि डिस्प्ले रिफ्रेश रेट देखिएगा तो 10000 के आसपास में सिर्फ 90Hz का ही दिया जाता है। इसमें 120 Hz दिया गया है। 

जो कि यह प्लस पॉइंट है। दूसरी खास बात यह है, कि Moto का जो भी मोबाइल आता है, लगभग में उसका ऑपरेटिंग सिस्टम क्लीन ही रहता है । कोई भी ब्लॉट बेयर नहीं आता है। 

सबसे महत्वपूर्ण परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसमें चिपसेट अच्छा दिया गया है। और स्टोरेज टाइप भी अच्छा दिया गया है। तो परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत नहीं होगी। मोटो g34 5G की मोटाई और वजन बहुत ज्यादा नहीं है ठीक-ठाक है। 

खास बात यह है कि इस प्राइस रेंज में 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिलता है लेकिन मोटो g34 5G में 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। और 8GB एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। बाकी दूसरे फीचर्स में कुछ अंतर नहीं है। 

10000 के आसपास में जो भी मोबाइल लांच किया गया है उसी के स्पेसिफिकेशन जैसा ही इसमें भी स्पेसिफिकेशन दिया गया है। 

इसका डिस्प्ले भी एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है जो डिस्पोइंट करने वाली बात है। फुल एचडी प्लस डिसप्ले रेजोल्यूशन देना चाहिए था। 

वहीं बैटरी 5000 माह की दी गई है। लेकिन चार्जर सिर्फ 18 वाट का दिया गया है। अगर 5000 mAh की बैटरी दी जाती है। तो चार्जर कम से कम 33 वाट का दिया जाना चाहिए। 

नहीं तो इस चार्जर से 5000mAh की बैटरी को चार्ज करने में बहुत समय लगेगा। कैमरा सेटअप में सुधार किया जा सकता था।  50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा। खैर फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। जो बाकी smartphone से अलग बनाता है। 

4k वीडियो रिकॉर्डिंग का तो उम्मीद नहीं कर सकते हैं इस प्राइस रेंज में 1080p 30fps पर ही वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। 5G बैंड के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

अगर Moto G34 5G मोबाइल को इंडिया में लॉन्च किया जाए तो कम से कम 14 बैंड का सपोर्ट दिया जाना चाहिए। खैर मोटो के मोबाइल्स में देखने को मिलता आया है।

Moto G34 5G में ड्यूल स्पीकर्स दिया गया है। जो दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में इसको बेहतर बनाता है। खास बात यह है कि इसका स्पीकर डॉल्बी एटमॉस सपोर्टेड आता है।

सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है एक खास सेंसर होता है gyroscope जो की गेमिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। अभी इंडिया में 10000 के आसपास में जो भी 5G मोबाइल लांच किया गया है। 

उसमें  gyroscope सेंसर की कमी देखी गई है। अगर Moto G34 5G को इंडिया में लॉन्च किया जाता है तो इसमें Gyroscope सेंसर दिया जाए तो बेहतर कहा जा सकता है।

G34 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है । इसकी कोर स्पीड की बात करें तो दो कोर Kryo 660 Gold दिया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 GHz दिया गया है और  छह कोर Kryo 660 Silver दिया गया है। इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.7 GHz दिया गया है। GPU की बात करें तो Adreno 619 दिया गया है।

Leave a Comment