Vivo V29 और V29 Pro मोबाइल्स में वाकई कुछ खास है? जानिए सबकुछ, स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ!

Vivo ने इंडिया में Vivo V29 सीरीज के दो मोबाइल्स लॉन्च कर दिए हैं। Vivo V29 और Vivo V29 Pro.

Vivo V29 और Vivo V29 Pro का स्पेसिफिकेशन लगभग में एकसमान है। सिर्फ एक कैमरा लेंस बढ़ा दिया गया है और प्रॉसेसर में थोड़ा सा अंतर है।

इन दोनों smartphone का प्राइस बहुत ज्यादा रखा गया है। अभी सेल में इतने प्राइस पर iphone भी मिल रहा है। 

Price की बात करें तो Vivo V29  Rs 32,999 में 8GB/128GB वर्जन और Rs 36,999 में 12GB/ 256GB वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है।

Vivo V29 Pro का प्राइस Rs 39,999 में 8GB/256GB वर्जन का रखा गया है। वहीं Rs 42,999 में 12GB/256GB वर्जन का रखा गया है।

दोनों मोबाइल्स का स्पेसिफिकेशन नॉर्मल है। यहां तक कि कैमरा स्पेसिफिकेशन भी खास नहीं है। साथ में डिजाइन में भी ज्यादा कुछ अंतर नहीं हैं।

Vivo V29 Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V29 और V29 Pro 5G दोनों का एक ही तरह का डिस्पले है। 6.78 इंच का AMOLED और डिस्पले रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। डिस्पले रेजोल्यूशन 2800×1260 pixels दिया गया है। फिंगरप्रिंट डिस्प्ले के ऊपर दिया गया है। ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट है। अल्ट्रासोनिक नहीं दिया गया है।

Processor की बात करें तो Vivo V29 में Qualcomm Snapdragon 778G दिया गया है। वहीं Vivo V29 Pro में MediaTek Dimensity 8200 दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4x और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है। Pro में UFS 3.1 दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo V29 और V29 Pro 5G दोनों Android 13 बेस्ड Funtouch OS 13 दिया गया है।

Vivo V29 की कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50MP का OIS सपोरटेड दिया गया है। दूसरा 8MP का ultra-wide एंगल लेंस और तीसरा 2MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।

Vivo V29 Pro की कैमरा की बात करें तो इसका भी मुख्य कैमरा 50MP का OIS सपोर्टेड दूसरा 12MP का portrait lens और तीसरा 8MP ultra-wide-angle कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल के फ्रंट में भी 50 MP का ही कैमरा दिया गया है।

Battery की बात करें तो Vivo V29 और Vivo V29 Pro दोनों में 4,600mAh battery और 80W का फास्ट charging support दिया गया है।

Leave a Comment