इंडियन Smartphone ब्रांड Lava की तरफ़ से Lava Agni 2S नया मोबाइल बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। इससे पहले Lava ने Agni 2 मोबाइल लॉच किया था । यह काफ़ी बेहतर मोबाइल है अपने रेंज में। इसके बाद lava blaze 2 5g भी देख चुके हैं। अभी तक Lava ने जो भी 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है वह काफी बेहतर मोबाइल रहा है।
Lava अपने Agni सीरीज में नया स्मार्टफोन की प्लानिंग कर रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम Lava Agni 2S हो सकता है।
टिप्सर Yoges Brar के अनुसार Agni 2S मोबाइल Agni 2 जैसा ही होगा। प्रोसेसर में अंतर हो सकता है। सबसे ख़ास बात यह है की Lava Agni 2S इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसका मतलब इस फोन के बारे में अधिक जानकारी देखना शुरू हो जाना चाहिए।
Lava Agni 2S Price in India
खैर आने वाले Lava Agni 2S मोबाइल के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं है। मेरे अनुसार Lava Agni 2S का प्राइस 20000 के अंदर होना चाहिए। क्योंकि 15k से 20k के बीच में Lava का अभी तक कोई अच्छा 5G मोबाइल नहीं है। 10000 के अंदर lava blaze 2 5g अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। वहीं Lava Agni 2 की सिंगल वेरिएंट 8gb रैम 256 gb स्टोरेज की कीमत 21,999 रखा गया है।
Lava Agni 2S Specifications (Expected)
Lava Agni 2S में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले रिफ्रेस रेट 120Hz वाला FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
Lava Agni 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिट 7050 चिपसेट दिया गया है। वहीं Agni 2S में कोई दूसरा चिपसेट दिया जा सकता है।
कैमरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्टेड दिया जा सकता है। वहीं दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है। मैक्रो और डेप्थ कैमरा भी दिया जा सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
रैम 6gb, 8gb और स्टोरेज 128gb, 256g दिया जा सकता है और रैम एक्सटेंड करने का भी ऑप्शन मिल सकता है।
Lava Agni 2S में Android 14 दिया जा सकता है। दो मुख्य एंड्रॉयड अपडेट दिया जा सकता है। 5000 mAh की बैटरी दिया जा सकता है।
Source :- media
ये पढ़ाई के साथ – साथ तकरीबन 4 वर्षो से Smartphone, Technology, Gaming के बारे में कंटेंट लिखते आए है। अब ये rojirotitech.com के लिए कंटेंट लिखते हैं।