Crazy स्मार्टफोन लॉन्च! देखिए OPPO A79 5G के आश्चर्यजनक फीचर्स!

Oppo ने इंडिया में Oppo A79 5G smartphone को लॉच कर दिया है। इस मोबाइल में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया गया है। और मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पॉवर बॉटम पर दिया गया है और एक पॉलिकार्बोनेट फ़्रेम है जिसमें मेटालिक-लाइक टेक्सचर है।

Oppo a79 5g design

Oppo A79 5G: Cons

  • डिस्प्ले IPS LCD है।
  • डिस्प्ले का ब्राइटनेस सिर्फ 680 Nits है जो उतना ख़ास ब्राइट नहीं है।
  • फिंगरप्रिंट साइड में है यह भी डिस्पोइंट करेगा।
  • प्रोसेसर डाइमेंसिटी 6020 दिया है जो 7nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है।
  • रैम टाइप LPDDR4x और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।
  • सबसे कम 5G बैंड दिया गया है। इसके बारे में जिक्र भी नहीं है।

Oppo A79 5G Price

Oppo A79 5G की कीमत 19,999 रुपये रखा है। आप इसे ऑनलाइन ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न से खरीद सकते हैं, और ऑफलाइन ऑथराइज्ड रिटेल आउटलेट्स से भी। यह Mystery Black और Glowing Green रंगों में उपलब्ध है और इसकी बिक्री 28 अक्टूबर से शुरू होगी।

Oppo A79 5G Specifications

Oppo A79 5G में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz और अधिकतम brightness 680 निट्स है।

8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। मैक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। Oppo A79 5G में Android 13 बेस्ड ColorOS 13.1 दिया गया है।

वहीं चिपसेट की बात करें तो MediaTek Dimensity 6020 दिया गया है।

Oppo a79 5g rear camera

मुख्य कैमरा 50MP का (f/1.8 एपर्चर), दूसरा 2MP पोर्ट्रेट सेंसर, और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

डस्ट और पानी से सुरक्षा के लिए IP 54 रेटिंग दी गईं है। Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.3 दिया गया है।

Leave a Comment