Realme GT 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस ने सबको चौंका दिया!

Realme अपना नया smartphone Realme GT 5 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉच से पहले इस मोबाइल का specifications सामने आया है। यह मोबाइल भी Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर पर लॉच होगा।

Realme GT 5 pro

वैसे अभी जो भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन आने वाले हैं सभी में Qualcomm का लेटेस्ट चीप  ही दिया जाएगा। चीन में अभी लेटेस्ट लॉच हुए स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro में भी यही चीप दिया गया है। 

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro: नया आगाज़, बेहतरीन कैमरा और शक्ति, जानिए क्या है खास!

Realme  GT 5 Pro का specifications

डिस्प्ले की बात करें तो 6.78″ का 1.5K रेजोल्यूशन वाला Curve OLED display मिल सकता है। डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

परफॉर्मेंस के लिए Realme GT 5 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट मिलेगा। रैम टाइप

LPDDR5x और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 

नया आपरेटिंग सिस्टम Android 14 देखने को मिल जायेगा।

कैमरा की बात करें  तो टीम GT 5 Pro में मुख्य कैमरा 50MP OIS सपोर्ट के साथ दूसरा भी 50MP और तीसरा 8MP का दिया जा सकता है। फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी की बात करें तो Realme GT 5 Pro में 5400mAh की बैटरी और 100 watt का वायर चार्जर और 50 watt का wireless चार्जर मिल जाएगा। 

रैम और स्टोरेज की बात करें तो 8GB, 12GB,16GB रैम  और 128GB, 256GB, 512GB,1TB स्टोरेज वेरिएंट मिल जायेगा।

Realme  GT 5 Pro का वजन 220 हो सकता है। जो बहुत ज्यादा है। बैटरी भी ज्यादा mAh का दिया गया है। इसलिए हो सकता है। थिकनेस 9.2mm होगी। मोटाई भी बहुत ज्यादा मिलेगा। यह अभी चीन में लॉन्च होगा। इंडिया और ग्लोबल मार्केट के बारे में लॉन्च की कोई जानकारी अभी नहीं है।

Leave a Comment