Oppo Reno 11 सीरीज में कम से कम तीन मॉडल देखने को मिलेगा ही। Reno 11, Reno 11 Pro, और Reno 11 Pro+. इसी महीना के लास्ट तक Reno 11 सीरीज का घोषणा किया जा सकता हैं।
Oppo Reno 11 सीरीज की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसका ईमेज लीक हुआ है। इससे लॉन्च डेट का भी अनुमान लगाया जा सकता है। इस ईमेज को चाइनीज मैक्रो blogging site Weibo पर शेयर किया गया है। Oppo Reno 11 सीरीज दो कलर वैरियंट में आ सकता है। ग्रीन (हरा) और सिल्वर (चांदी कलर).
और पढ़े: Samsung Galaxy M44 5G : नए रूप में Galaxy Jump 3 लॉन्च, इतना कम प्राइस पर ऐसा सुपर स्पेक्स
Weibo टिपसर के अनुसार Oppo Reno 11 सीरीज को 23 नवंबर 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। प्राइस के बारे में भी जानकारी दी गई है। टिपसर के अनुसार इस सीरीज के बेसिक मॉडल का प्राइस CNY 2000 (Rs 22800 लगभग) से CNY 30000 (Rs 34,200 लगभग) हो सकता है।
Specifications के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पीछले वर्जन Reno 10 सीरीज के जैसा ही स्पेक्स मिलेगा सिर्फ processor और छोट मोटे फीचर्स में डिफरेंस हो सकती है।
Oppo Reno 11 Pro Expected Specifications
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 11 Pro में 1.5 K रेजोल्यूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट वाला सेंटर पंच होल कट वाला कर्व डिस्प्ले मिल सकता है।
प्रोसेसर की बात करें भी Oppo Reno 11 Pro में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर हो सकता है। रैम टाइप LPDDR 5x और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 मिल सकता है।
कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा में Sony IMX 890 सेंसर दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा में Sony IMX 355 सेंसर मिल सकता है। तीसरा 2X टेलीफोटो जूम लेंस Sony IMX 709 सेंसर के साथ दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो Oppo Reno 11 Pro में 4700 mAh और 80 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। X – axis linear मोटर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, प्लास्टिक फ्रेम , 8.29mm मोटाई और 190 ग्राम के आसपास वजन हो सकता है।
Oppo Reno 11 Expected Specifications
लीक के मुताबिक Oppo Reno 11 में सेंटर पंच नॉच देखने को मिल जायेगा। डिस्प्ले कर्व मिलेगा। प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 8200 देखने को मिलेगा।
मुख्य कैमरा में LYT 600 सेंसर दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा में Sony IMX 355 सेंसर देखने को मिल जायेगा। तीसरा टेलीफोटो 2X जूम लेंस कैमरा दिया जा सकता है। इसमें Sony IMX 709 सेंसर मिल सकता है।
बैटरी की बात करें Oppo Reno 11 में 4800 mAh की बड़ी बैटरी और 67 वाट्स का फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है। इस smartphone की मोटाई 7.66 mm और 184 ग्राम हो सकता है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।