POCO C65 लॉन्च बड़ा धमाका: अपग्रेडेड स्पेक्स और फ्लैगशिप फील, जानिए सब कुछ!

POCO ने C सीरीज में एक और smartphone Poco C65 लॉन्च कर दिया है। इससे पहले C 55 लॉन्च किया गया था।

Poco C65 में कुछ अपग्रेड किया गया है। ख़ास तो यह है की C65 मोबाइल Redmi 13C 4G वेरिएंट का रिब्रांड है। अभी Redmi 13C लॉन्च नहीं किया गया है। यह चीन में बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है।

Poco C65 design

Poco C65 Specifications

Poco C65Specifications
Display6.74″, 1600×720, IPS LCD, 8bit,90Hz refresh rate,600 nits
Finger Print Side Power Bottom
Processor MediaTek Helio G85 (12nm)
RAM & Storage6gb/128gb,8gb/256gb
RAM TypeLPDDR4x
Storage TypeeMMC 5.1
Operating System Android 14, MIUI14
Battery 5000mAh
Charger18 Watts
Rear Camera 50MP + 2MP
Front camera 8MP
Video1080p@30fps
Extra 3.5mm audio jack – 192 gram weight – 8.09 mm thickness 
Price 4GB/64GB – 99996GB/128GB – 10999

Poco C65 एक 4G मोबाइल है। इसको ग्लोबली लॉन्च किया गया है। प्राइस के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। डिस्प्ले का साइड बड़ा दिया गया है । लेकिन डिस्प्ले रेजोल्यूशन HD+ है। जो डिस्पोइंटिंग है।

इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है लेकिन कौन सा ग्लास है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मोबाइल की मोटाई 8.09 mm है और वजन 192 ग्राम के आसपास है।

साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। SD कार्ड लगाने का भी ऑप्शन मिलता है। मोबाइल वाटर ड्रॉप नौच के साथ आता है जो पुराना स्टाइल है। ऊपरी फ्रेम पर ही 3.5 mm ऑडियो जैक का ऑप्शन मिल जाता है ।

Poco C65 display and 3.5mm audio jack setup

और निचले फ्रेम पर USB Type C पोर्ट दिया गया है।  5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। और 18W तक का फास्ट चार्जिग सपोर्ट करता है या मोबाइल लेकिन बॉक्स के अंदर सिर्फ 10 w का फास्ट चार्जर दिया गया है। जो बहुत डिस्पाइंट करने वाला है।

रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया है। 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का । दोनों कैमरा से 1080p @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस मोबाइल में NFC भी दिया गया है।

दो वैरिएंट में इस मोबाइल को लाया गया है। 6gb रैम 128gb स्टोरेज और 8gb रैम 256 gb स्टोरेज। रैम टाइप LPDDR4X और रैम टाइप eMMC 5.1 दिया गया है। 

प्रोसेसर की बात करें तो Poco C65 में MediaTek Helio G85 दिया गया है यह 12 नेनोटेक्नोलॉजी पर बना प्रोसेसर है। 

दो टाइप का कोर मिलता है इस प्रोसेसर में पहला Cortex-A75 @ 2.0GHz दूसरा Cortex-A55 @ 1.8GHz

वहीं GPU की बात करें तो Mali-G52 MC2 दिया गया है।

सेंसर की बात करें तो Virtual proximity sensor, Ambient light, Accelerometer और Electronic compass दिया गया है।

Poco C65 Price

ये स्मार्टफोन अभी ग्लोबली लॉन्च हुआ है। 6gb/128gb का प्राइस $109 (₹9059) और 8gb/256gb का प्राइस $129 (₹10721) रखा गया है।

Source:- poco global

Leave a Comment