Lava Blaze 2 (5G) का धमाका! 5G स्मार्टफोन मात्र ₹9,999 में! Redmi 12 (5G) से क्यों बेहतर?

इंडियन मोबाइल कंपनी Lava ने बनाया सबसे सस्ता 5G Smartphone. यह सच है। इस मोबाइल का नाम Lava Blaze 2 5G है। प्राइस सिर्फ 9,999 रुपैया रखा गया है। 4gb रैम 64gb स्टोरेज वेरिएंट का। वहीं 6gb रैम 128gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सिर्फ 10,999 रुपैया रखा गया है।

आपको लगता होगा इतने प्राइस पर Redmi 12 5G भी आता है। लेकिन Lava Blaze 2 5G, काफी अगल है। और परफोर्मेंस Redmi से बेहतर मिल सकता है। क्लीन ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। Redmi में भर – भर कर ब्लॉट बेयर दिया गया है। चालिए डीटेल में जानते हैं।

Lava Blaze 2 5G Specifications

Lava Blaze 2 5GSpecifications
Display6.56″, HD+ IPS LCD,90Hz refresh rate
Finger Print Side Power Bottom
Processor MediaTek Dimensity 6020(7nm)
5G Bands
RAM TypeLPDDR4x
Storage TypeUFS2.2
Operating System Android 14 (Clean)
Battery 5000mAh
Charger18Watts
Rear Camera 50MP + 0.8MP
Front camera 8MP
Video
Extra WiFi 5- Bluetooth version 5.0- 3.5mm audio jack – 203 gram weight – 8.45mm thickness 
Price 4GB/64GB – 99996GB/128GB – 10999

Lava Blaze 2 5G Vs Redmi 12 5G

दोनों स्मार्टफोन में सभी फीचर्स एक ही तरह का है लेकिन दो से तीन ऐसी फीचर्स जो की बिल्कुल अलग है।

Operating System की बात करें तो Lava Blaze 2 5G में क्लीन ओपरेटिंग सिस्टम है। जो परफॉर्मेंस को एक्स्ट्रा बूस्ट करेगा। वहीं Redmi 12 5G में ब्लॉट बेयर ज्यादा मिलेगा। क्लीन ओपरेटिंग सिस्टम नहीं है। 

डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन दोनों मोबाइल्स में बराबर है। लेकिन Redmi 12 5G में FHD+ दिया गया है और डिस्प्ले साइज भी बड़ा है। 

प्रोसेसर में भी अंतर है। Blaze 2 5G में MediaTek Dimensity 6020 दिया गया है जो 7nm पर बना हुआ है। वहीं Redmi 12 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 दिया गया है जो 4nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है।

Lava Blaze 2 5GVs Redmi 12 5G
6.56″, IPS LCD,90Hz,720 x 1600pDisplay 6.79″,IPS LCD, 90Hz, 550 nits,1080 x 2460p
2×2.2 GHz Cortex-A76  6×2.0 GHz Cortex-A55CPU2×2.2 GHz Cortex-A78, 6×2.0GHz Cortex-A55
Clean OS Not Clean
4GB/64GB – 99996GB/128GB – 10999Price4GB/128GB – 119996GB/128GB – 12999

Leave a Comment