Vivo X100 Pro Plus: लॉन्च होने वाला है नवंबर 2023 में! सबकुछ जानें – कीमत, कैमरा, और बैटरी के साथ।

Vivo की तरफ़ से X 100 सीरीज अगले महीने। लॉन्च होने वाला है। इस सीरीज में तीन smartphone देखने को मिल सकता है। Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro plus 5g हो सकता है। Vivo X100 Pro Plus का कुछ specifications सामने आया है।

Vivo X100 rear design

Vivo x100 pro plus Launch Date

यह मोबाइल इसी महीना november 2023 में लॉन्च होने वाला है। नई ऑफिशियल ईमेज के अनुसार Vivo X100 के डिजाइन में कुछ अंतर नहीं है। X 100 में फ्लैट डिस्प्ले दिया जायेगा और Pro वर्जन में कर्व डिस्प्ले मिल जायेगा। 

यह इस महीना चीन में लॉन्च होगा। वहीं इंडिया और glabal मार्केट की बात करें तो अगले साल 2024 के जनवरी से फरवरी तक में लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है जो फीचर्स और हार्डवेयर के साथ चीन में लॉन्च हो रहा है वह इंडिया में आने पर अंतर देखने को मिल जाए।

vivo x100 pro plus

Vivo x100 pro plus Price

प्राइस के बारे में कुछ जानकारी नहीं आई है लेकिन अनुमान के अनुसार Vivo X 100 का प्राइस 50000 के आसपास हो सकता है और सबसे ऊपर वाले वेरिएंट Vivo X100 Pro Plus का प्राइस 90000 के आसपास रखा जाए।

Vivo X100 Pro Plus Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो X100 Pro Plus में 6.78 इंच का 2K रेजोल्यूशन वाला OLED पैनल दिया जा सकता है। 

डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है। फिंगर प्रिंटिंग Ultra Sonic In-display मिल सकता है। 

अभी के समय में फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट नहीं मिलता है। अल्ट्रा सॉनिक सिक्योरिटी के लिहाज़ से अच्छा होता है।

Vivo x100 pro plus Processor 

परफोर्मेंस के लिए Vivo X100 Pro Plus में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। रैम टाइप LPDDR5T और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया जा सकता है।

ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो  Android 14 बेस्ड FunTouchOS देखने को मिल सकता है।

Vivo x100 pro plus camera

कैमरा की बात करें तो में कैमरा 50MP का Sony IMX 989 सेंसर OIS सपोर्ट दिया जा सकता है। IMX 989 सेंसर की खासियत की बात करें तो यह 1 इंच साइज का सेंसर है। 

यह सेंसर 50.3 MP रेजोल्यूशन कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेंसर में बने इमेज का पिक्सेल साइज 1.6µm है।

वहीं दूसरा 50MP का अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है इसमें Sony IMX 598 सेंसर मिल सकता है। 

तीसरा कैमरा  50MP का Sony IMX758 सेंसर के साथ portrait लेंस दिया जा सकता है।

वहीं चौथा कैमरा 200MP का  Samsung HP3 सेंसर के साथ 10X zoom वाला telephoto periscope लेंस कैमरा दिया जा सकता है।

Vivo x100 pro plus Battery

बैटरी की बात करें तो Vivo X100 Pro Plus में 5400mAh battery और 100W का वायर चार्जर और 50W का वायरलेस चार्जर मिल सकता है। यह smartphone  IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है।

Source – weibo.com

Leave a Comment