Royal Enfield Himalayan 450 हुई लॉन्च, जानिए फिचर्स

इतने दिनों के इंतजार के बाद रॉयल हिमालय 450 इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। अगर प्राइस की बात करें तो दिल्ली में शुरुआती शोरूम प्राइस 2.69 लाख रखा गया है।

Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450

हिमालय 450 की बुकिंग बहुत पहले से चल रही है अगर आप बुकिंग करवाना चाहते हैं तो ₹10000 देकर के आप बुक कर सकते हैं।

हिमालय 450 में दो राइडिंग मोड दिया गया है। इको और स्पोर्ट मोड ।

Royal Enfield Himalayan 450 Price

Type Price 
Himalayan 450 Base Rs 2,69,000
Himalayan 450 Pass Rs 2,74,000
Himalayan 450 Summit Rs 2,79,000
Himalayan 450 Hanle Black Rs 2,84,000

Royal Enfield Himalayan 450 Specs

Royal Enfield Himalayan 450Specifications 
Engine Capacity 452 cc
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight 196 kg
Fuel tank17 litres
Max Power 39.47 bhp 
Seat Height825mm 

Royal Enfield Himalayan 450 में फुल-एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स जैसी सुविधाएं दी गई है।

डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो Google Maps द्वारा कंट्रोल्स इन-बिल्ट नेविगेशन, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और म्यूजिक प्लेबैक का ऑप्शन देता है। इसके अलावा Type -C USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। अगर कम्पनी नहीं भी देती है तो बहुत।लोग खुद इन बिल्ड करवा लेते हैं। ये बहुत बड़ी बात भी नहीं है।

Himalayan 450 को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें एक नया 452cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जिसे शेरपा 450 कहा जाता है। Royal Enfield  की पहली लिक्विड-कूल्ड मोटर, यह यूनिट 8,000 rpm पर 39.5 ps की पावर और 6,500 rpm पर 40nm का टॉर्क पैदा करती है। 

इस इंजन को नए 6 स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील में ट्रांसफर किया जाता है, जिसमें स्लिप और असिस्ट क्लच मिलता है।

Royal Enfield Himalayan 450 को अंडरपिनिंग एक नया स्टील ट्विन-स्पर ट्यूबलर फ्रेम है जिसमें ट्विन-साइड स्विंगआर्म है जो बिल्कुल नए शोवा-सोर्स्ड सस्पेंशन सेटअप पर बैठता है जिसमें 43 मिमी अपसाइड डाउन फोर्क्स और एक लिंक टाइप रियर मोनोशॉक है, प्रत्येक पर 200 एमएम ट्रैवल मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 एमएम डिस्क ब्रेक और रियर में 270 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया गया है।

Royal Enfield Himalayan 450, 21 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील पर चलती है। ये स्पोक वाले व्हील बाद के चरण में ट्यूबलेस टायरों के विकल्प के साथ आएंगे, लेकिन अभी वे ट्यूब वाले टायरों से सुसज्जित हैं, जब तक कि इसके लिए होमोलोगेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।

Leave a Comment