Realme 12 Pro Plus : खुलासा! Specs, कैमराऔर कीमत का राज़ खुला – इसमें क्या है खास?

Realme 12 Pro Plus : Realme ने Realme 12 सीरीज की लॉन्च की तैयारी की सुगबुगाहट शुरू कर दी है। इस सीरीज में भी तीन मोबाइल्स देखने को मिल जायेगा।

design
Realme 11 Pro+ image

Realme 12, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+. खैर, कंपनी की तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। ऑफिशियल जानकारी आने से पहले चाइनीज टिप्सर ने इन सभी स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन लीक किया है।

इन्हें भी पढ़ें:-Redmi K70 सीरीज का धमाका: लॉन्च से पहले सभी रहस्यों का खुलासा! Poco F6 की एंट्री के लिए बड़ा इंतजार

Realme 12 Pro plus Display

display
Realme 11 pro+ display

Realme 12 Pro plus Display : रिपोर्ट के मुताबिक इस मोबाइल में 6.7 इंच या इससे बड़ा डिस्प्ले साइज हो सकता है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन जैसा सभी स्मार्टफोन में दिया जाता है 1.5k रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है। डिस्प्ले पैनल की बात करें तो OLED पैनल मिल सकता है। डिस्प्ले कर्व डिज़ाइन के साथ ही आएगा। डिस्प्ले के ऊपर ही ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जाना चाहिए ।

इन्हें भी पढ़ें:- Poco X6 Neo इंडिया में आने वाला है,ऐसे Specs के साथ

Realme 12 Pro plus Processor

Realme 12 Pro plus Processor : प्रोसेसर की बात करें तो Realme 12 Pro plus में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह मिडरेंज में अच्छा प्रोसेसर है। एक प्राइम कोर की स्पीड 2.63 GHz मिलता है। तीन परफॉर्मेंस कोर की स्पीड 2.4 GHz है। वहीं बचे चार efficiency कोर की स्पीड 1.8 GHz मिलता है। रैम टाइप स्टोरेज टाइप के बारे में जानकारी नहीं है।

इन्हें भी पढ़ें:- धमाका! OnePlus 12 लॉन्च – स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा डिटेल्स साथ में OnePlus Ace 3 की बड़ी खुलासे

Realme 12 Pro plus Battery

Realme 12 Pro plus Battery : रिपोर्ट के अनुसार Realme 12 Pro+ में 5000 mAh से ज्यादा की बैटरी हो सकती है। 5500 mAh या 5400 mAh. कम से कम 100 W का वायर चार्जर मिलेगा ही ऐसी जानकारी लीक से पता चला है। वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

Realme 12 Pro plus Camera 

camera
Realme 11 pro+ camera

Realme 12 Pro plus Camera : कैमरा की बात करें तो मैन कैमरा 50MP का OIS सपोर्टेड Sony IMX890 सेंसर या उससे ज्यादा मिल सकता है। दूसरा, जैसे 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ दिया जा सकता है। तीसरा, 64MP मेगापिक्सल का OV64B सेंसर के साथ 3X टेलीफोटो लेंस कैमरा देखने को मिल सकता है। Realme के 12 सीरीज में सिर्फ इसी मोबाइल के कैमरा में टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फ्रंट कैमरा की बात की जाए तो 32 MP का दिया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:- Oppo Find X7 Pro के लीक कैमरा Specs दुनिया का पहला ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा

Realme 12 Pro plus Specifications

Realme 12 Pro+Specifications
Display6.7″,1.5K,OLED
RAM 8GB,12GB LPDDR5
Storage 128GB,256GB,UFS3.2
Battery5500 mAh
OS Android 14, Realme UI 
Charging100 Watts
ProcessorQ. Snapdragon 7 Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP + 64 MP
Front Camera 32 MP 
SD CardNo
Audio jack No
Expected Price 30K (Around)

Realme का मोबाइल है तो ब्लॉट बेयर देखने को मिलेगा ही लेकिन जैसा स्पेसिफिकेशन का रिपोर्ट आया है उसके अनुसार प्राइस 30 k के आसपास हो सकता है। इतने प्राइस पॉइंट पर ब्लॉट बेयर या UI में कोई विज्ञापन नहीं देना चाहिए कंपनी को। 

Realme का यह सबसे ज्यादा डिस्पोइंट करने वाली बात होती है। खैर, डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन अच्छा मिल सकता है। Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 processor बहुत अच्छा 5G प्रॉसेसर है जो Qualcomm की तरफ से अभी रीसेंट में ही लॉन्च किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi Note 13R Pro लॉन्च: जानिए इसकी शानदार फीचर्स और धमाकेदार प्रोसेसर

Realme 12 Pro plus Launch Date in India

Realme 12 Pro plus Launch Date in India : अभी कंपनी की तरफ से कोई अनाउंस नहीं हुआ है। इससे पहले Realme 11 को इंडिया में इसी साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। Realme 11 सीरीज को चीन में मई में लॉन्च किया गया था। 

Pro मॉडल को जून में इंडिया में लॉन्च किया गया था। इसलिए5Realme 12 सीरीज का भी इंडिया में लॉन्च करने की उम्मीद मई से अगस्त हो सकती है। खैर चीन में 2024 के शुरुआत में ही लॉन्च किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:- RedMagic 9 Pro: ऐसे specifications जो आपको देंगे गेमिंग का सबसे बेहतरीन अनुभव!

Realme 12 Pro plus Price in India

Realme 12 Pro plus Price in India : Realme 11 सीरीज की शुरुआती कीमत 18,999 रुपैया रखा गया था और सबसे ऊपरी मॉडल की कीमत 27,999 रुपैया रखा गया था। इसी से उम्मीद लगाया जा सकता है की Realme 12 Pro Plus जो Realme 12 सीरीज का सबसे ऊपरी मॉडल होगा इसकी कीमत 30 हजार के आसपास रखा जा सकता है या उससे ऊपर भी हो सकता है।

Leave a Comment