Samsung Galaxy A05 ने बजाई धूम, लेकिन क्या यह 5G की जंग में बना सकता है अपना स्थान? जानिए पूरी खबर और रिव्यू!

Samsung galaxy A05 : Samsung की तरफ से 2 महीने पहले Samsung Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। खैर Samsung ने Samsung Galaxy A05s को इंडिया में लॉन्च पहले ही कर दिया। 

अब Samsung Galaxy A05  इंडिया में लॉन्च किया गया है। चलिए डिटेल से जानते हैं की Samsung Galaxy A05  का प्राइस क्या है? और किस तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ आता है ? क्या इस प्राइस पर यह मोबाइल परफेक्ट है।

Samsung Galaxy A05
Samsung galaxy A05

Samsung Galaxy A05  का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी देखिएगा तो उतना खास नज़र नहीं आएगा। प्राइस की बात करें तो Samsung Galaxy A05 का 4GB/64GB वेरिएंट का प्राइस 9999 रुपैया रखा गया है। और 6GB/128GB वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपैया रखा गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-Redmi K70 सीरीज का धमाका: लॉन्च से पहले सभी रहस्यों का खुलासा! Poco F6 की एंट्री के लिए बड़ा इंतजार

अगर Galaxy A05 की प्रोसेसर की बात करें तो प्रोसेसर अच्छा दिया गया है। MediaTek Helio G85, लेकिन यह 4G प्रोसेसर है। 

तो स्पष्टत: यह मोबाइल भी 4G mobile है। अब बात आती है कि 9999 में क्या 4G मोबाइल लेना बेहतर होगा ! कि नहीं होगा? इंडिया में अगर आप नेटवर्क कनेक्टिविटी देखिएगा तो लगभग शहर में 5G कनेक्शन लग चुका है। 

अगर गांव की बात करें, तो बहुत सारे गांव में 5G कनेक्शन अभी नहीं पहुंचा है लेकिन अगले साल तक पूरी तरह से 5G कनेक्शन हर एक गांव तक पहुंच जाएगा। 

5G कनेक्टिविटी की एक निराशाजनक बात यह है कि अगर आपका मोबाइल 5G नेटवर्क पर चल रहा है तो बैटरी ज्यादा खपत होती है, लेकिन इंटरनेट बहुत ही फास्ट चलेगा। 

अगर आपका मोबाइल 5G कनेक्ट है और उसकी परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं है तो मोबाइल हैंग भी कर सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:- Poco X6 Neo इंडिया में आने वाला है,ऐसे Specs के साथ

अब बात यह आ जाती है की 5G कनेक्टिविटी वाला मोबाइल 10000 के आसपास के रेंज में लेना चाहिए कि नहीं लेना चाहिए? खैर, यह व्यक्तिगत चॉइस हो सकता है। 

ऐसी बात नहीं है कि अगर आप 4G मोबाइल लेंगे तो वह अच्छा नहीं चलेगा, 4G मोबाइल भी बेहतर चलेगा और 4G मोबाइल की अच्छाई यह है, कि इंटरनेट भी ठीक-ठाक चलता है और बैटरी की स्थिति भी ठीक-ठाक रहती है। अभी मार्केट में 10000 के आसपास की रेंज में कोई भी 5G कनेक्टिविटी वाला मोबाइल बेस्ट नहीं हैं। 

इसलिए, अगर आप 10000 के आसपास में कोई भी स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो 4G कनेक्टिविटी वाला ही स्मार्टफोन बेहतर होगा क्योंकि जब से 5G कनेक्टिविटी वाला मोबाइल 10000 के आसपास में लांच होने लगा है तो 4G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन कम प्राइस पर बेहतरीन प्रोसेसर के साथ आने लगा है। 

जैसे Samsung Galaxy A05 स्मार्टफोन बहुत ही अच्छे प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:- धमाका! OnePlus 12 लॉन्च – स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा डिटेल्स साथ में OnePlus Ace 3 की बड़ी खुलासे

Samsung Galaxy A05 Specifications, Analysis 

सैमसंग गैलेक्सी a05 में 6.7 इंच का इंफिनिटी यू डिस्प्ले और एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है। 

खैर इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया ही नहीं गया है यह डिस्काउंट करने वाली बात है और फ्रंट में सिर्फ 8 मार्च का कैमरा दिया गया है तो आप फेस लॉक से काम चला सकते हैं और विराम इस स्मार्टफोन के बैक साइड में दो कैमरा सेटअप किया गया है पहले 50 मेगापिक्सल का दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेट कैमरा।

बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बड़ी बैटरी और 25W का फास्ट चार्ज दिया गया है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 बेस्ड वन यूआई 5.1 दिया गया है। यह बहुत डिस्पॉइंट करने वाली बात है।

आपको मैंने पहले भी ही मैं बता दिया कि यह मोबाइल 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। ड्यूल बैंड वाई-फाई मिल जाता है, ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है।  यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिल जाता है। 3.5mm ऑडियो जैक का भी सपोर्ट आता है।

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi Note 13R Pro लॉन्च: जानिए इसकी शानदार फीचर्स और धमाकेदार प्रोसेसर

Samsung Galaxy A05 :Pros

सैमसंग गैलेक्सी a05 की अच्छाई भी है और कुछ खराबी भी है। जैसे बैटरी की बात करें तो, 5000 mAh की बैटरी को 25 वाट का फास्ट चार्जर अच्छा दिया गया है इससे आप बहुत ही जल्दी बैटरी को चार्ज भी कर सकते हैं और बैटरी ज्यादा देर तक टिकेगा।

इन्हें भी पढ़ें:- Oppo Find X7 Pro के लीक कैमरा Specs दुनिया का पहला ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा

Samsung Galaxy A05 : Cons

ऑपरेटिंग सिस्टम डिस्पोइंट्स करने वाली है, क्योंकि एंड्रॉयड 13 बॉक्स के बाहर ही दिया गया है। अभी के समय में जो भी स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है उसमें एंड्रॉयड 14 दिया जा रहा है जो की लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन है। 

वही कैमरा क्वालिटी की बात करें तो और कैमरा सेटअप की बात करें तो औसत से बहुत ही काम कह सकते हैं। क्योंकि इस प्राइस रेंज में बहुत ही अच्छा कैमरा मिल जाएगा। 

इस मोबाइल की तुलना में, सबसे ज्यादा डिस्काउंट करने वाली बात या है, कि फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया ही नहीं गया है। इस प्राइस पॉइंट पर सभी मोबाइल में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है।

एक और निराश करने वाली बात यह है कि HD+ रेजोल्यूशन के साथ इसका डिस्प्ले आता है। इस प्राइस पॉइंट पर FHD+ रेजोल्यूशन के साथ डिस्प्ले आता है।

Leave a Comment