बेस्ट 5G मोबाईल अंडर 12000 | Best 5G Smartphone under 12000 [जनवरी 2024]

Best 5G Smartphone under 12000 : यह जनवरी 2024 तक के सभी मोबाइल्स और आने वाले मोबाइल्स को शामिल कर लिया गया है। इस लिस्ट में सभी बेस्ट 5G मोबाइल्स को रिसर्च करके शामिल किया गया है। और सभी महत्वपूर्ण स्पेक्स को बताया गया है। जिसमें 5G बैंड्स, डिस्प्ले क्वालिटी, प्रॉसेसर और बैटरी तथा चार्जर को प्राथमिकता दी गई है।

 1.Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy f14 5g
  • 6.74”,FHD+ रेजोल्यूशन, 90Hz
  • Samsung Exynos 1330
  • 50MP+2MP | 13MP
  • 6000mAh,25W
  • 5G Bands- 13
  • Price -10,999/-

Samsung Galaxy F14 5G में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। FHD+ रेजोल्यूशन (1080×2408) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 206 ग्राम और मोटाई 9.4mm का है। फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। बैक और फ्रेम में प्लास्टिक यूज किया गया है।

प्रॉसेसर की बात करें तो Samsung Galaxy F14 5G में Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है यह 5 nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI OneUI 5.1 दिया गया है।

4GB, 6GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 6000mAh की बैटरी और 25 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.2 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। सभी जरूरी सेंसर के साथ आता है। जायरोस्कोप सेंसर भी दिया गया है।

2.Lava Blaze Pro 5G

Lava Blaze pro 5g
  • 6.78”,FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 50MP | 8MP
  • 5000mAh,33W
  • 5G Bands – 8
  • Price -12999/-

Lava Blaze Pro 5G में 6.78 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। FHD+ रेजोल्यूशन (1080×2460) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 203 ग्राम और मोटाई 9mm का है। 

प्रॉसेसर की बात करें तो Lava Blaze Pro 5G में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दिया गया है यह 7nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 के साथ लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल की खास बात यह है की क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

8GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी और 33 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.0 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

3.vivo T2x 5G

Vivo t2x 5g
  • 6.58”,FHD+ रेजोल्यूशन, 60Hz
  • MediaTek Dimensity 6020
  • 50MP+2MP | 8MP
  • 5000mAh,18W
  • 5G Bands – 7
  • Price -12,999/-

Vivo T2x 5G में 6.58 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 60Hz का दिया गया है।  FHD+ रेजोल्यूशन (1080×2408) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 184 ग्राम और मोटाई 8.2mm का है। 

प्रॉसेसर की बात करें तो Vivo T2x 5G में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट दिया गया है यह 7nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI MIUI 14 दिया गया है।

4GB, 6GB, 8GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB, 256GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। दुसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी और 18 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन दिया गया है। यह शेयर स्लॉट के साथ आता है। 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

4.Realme C67 5G

Realme c67 5g
  • 6.72”,FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz
  • MediaTek Dimensity 6100+
  • 50MP+2MP | 8MP
  • 5000mAh,33W
  • 5G Bands-7
  • Price -12,999/-

Realme C67 5G में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 680 nits दिया गया है। FHD+ रेजोल्यूशन (1080×2400) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 190 ग्राम और मोटाई 7.9mm का है। IP54 रेटिंग के साथ यह मोबाइल आता है।

प्रॉसेसर की बात करें तो Realme C67 5G में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है यह 6nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI RealmeUI 4.0 दिया गया है।

4GB, 6GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। दुसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी और 33 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

5.Xiaomi Redmi 12 5G

Redmi 12 5g
  • 6.79”,HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz 
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 
  • 50MP+2MP | 8MP
  • 5000mAh,18W
  • 5G Bands-7
  • Price -9999/-

Redmi 12 5G में 6.79 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 550 nits दिया गया है। HD+ रेजोल्यूशन का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 199 ग्राम और मोटाई 8.2mm का है। 

प्रॉसेसर की बात करें तो Redmi 12 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है यह 4 nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI MIUI 14 दिया गया है।

4GB, 6GB, 8GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। दुसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी और 18 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

6.POCO M6 Pro 5G

Poco M6 pro 5g
  • 6.74”,FHD+ रेजोल्यूशन, 90Hz
  • Snapdragon 4 Gen 2 
  • 50MP+2MP | 8MP
  • 5000mAh,18W
  • 5G Bands-7 
  • Price -11,999/-

Poco M6 Pro 5G में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 550 nits दिया गया है। FHD+ रेजोल्यूशन (1080×2460) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 199 ग्राम और मोटाई 8.2mm का है। हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है। और IP 53 रेटिंग के साथ आता है।

प्रॉसेसर की बात करें तो Poco M6 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है यह 4nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI MIUI 14 दिया गया है।

4GB, 6GB, 8GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 64GB, 128GB, 256GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

5000mAh की बैटरी और 18 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन  लेकिन यह हाइब्रिड सॉल्ट के साथ आता है। IR port दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

7.Xiaomi Redmi 13C 5G

Redmi 13c 5g
  • 6.74”,HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz
  • MediaTek Dimensity 6100+
  • 50MP | 5MP
  • 5000mAh,18W
  • 5G Bands- 7
  • Price -10,999/-

Redmi 13C 5G में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 600 nits दिया गया है। HD+ रेजोल्यूशन (720×1600) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 192 ग्राम और मोटाई 8.1mm का है। 

प्रॉसेसर की बात करें तो Redmi 13C 5G में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है यह 6 nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI Funtouch OS 13 दिया गया है।

4GB, 6GB, 8GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी और 18 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.3 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

8.Realme 11x 5G

Realme 11x 5g
  • 6.72”,FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz
  • MediaTek Dimensity 6100+ 
  • 50MP+2MP | 8MP
  • 5000mAh,33W
  • 5G Bands- 9
  • Price – 14,999/-

Realme 11x 5G में 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 680 nits दिया गया है। FHD+ रेजोल्यूशन (1080×2400) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 190 ग्राम और मोटाई 7.9 mm का है। 

प्रॉसेसर की बात करें तो Realme 11x 5G में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है यह 6nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 और कस्टम UI RealmeUI 4.0 दिया गया है।

6GB, 8GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है। दुसरा 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी और 33 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है।

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.2 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

9.Lava Blaze 5G

Lava Blaze 5g
  • 6.52”,HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz
  • MediaTek Dimensity 700
  • 50MP+2MP | 8MP
  • 5000mAh,10W
  • 5G Bands – 8
  • Price -9299/-

Lava Blaze 5G में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है। HD+ रेजोल्यूशन (720×1600) पिक्सल का दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 207 ग्राम और मोटाई 8.9mm का है। 

प्रॉसेसर की बात करें तो Lava Blaze 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिया गया है यह 7nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 12 के साथ लॉन्च किया गया था। अब update में Android 13 मिल जायेगा। इस मोबाइल की खास बात यह है की क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

4GB, 6GB रैम दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4X रैम टाइप दिया गया है। 128GB स्टोरेज दिया गया है और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मिलता है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरा से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी और 10 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

कनेक्टीविटी में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.0 और USB टाइप C दिया गया है। साइड में पॉवर बॉटम पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Leave a Comment