iQoo 12 5G Review, सुपर Specs लेकिन प्रॉब्लम भी

iQoo अपना iQoo 12 5G smartphone को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। iQoo 12 5G Review बहुत सारे देख चुके होंगे, लेकिन मैं सभी फीचर्स को डिटेल से कवर किया है। इससे आपको iQoo 12 मोबाइल को समझने में बहुत आसानी होगी।

इस स्मार्टफोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और चाइनीज स्पेसिफिकेशन ही इंडिया में दिया गया है। बहुत ज्यादा अन्तर नहीं है। ब्रांड ने सिर्फ प्रॉसेसर को हाईलाइट किया है।

चलिए डिटेल्स जानते हैं iQoo 12 में कैसा फीचर्स दिया गया है? क्या यह प्राइस के अनुसार ठीक है ? कि नहीं है ! सारी चीज में डिटेल से बताने जा रहा हूं।

iqoo 12 back
iQoo 12 5G

iQoo 12 5G  Pros और Cons

Cons

  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन क्लियर नहीं किया गया है।
  • ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
  • IP64 रेटिंग के साथ ही आता है।
  • फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • USB वर्जन 2.0 दिया गया है।

Pros

  • प्रोसेसर अच्छा दिया गया है।
  • रैम टाइप और स्टोरेज टाइप भी अच्छा है।
  • कैमरा ठीक-ठाक है।
  • Wifi, IR पोर्ट,NFC दिया गया है।

Display (स्क्रीन)

iQoo 12 5G की डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला LTPO AOLED पैनल दिया गया है। 

डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 144 Hz और डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 3000 Nits दी गई है। 1.5K (2800 × 1260 पिक्सेल ) का डिस्प्ले रिजॉल्यूशन दिया गया है।

पिक्सल density की बात करें तो 453 ppi  है। डिस्प्ले पर कैसा प्रोटेक्शन दिया गया है इसके बारे में जानकारी शेयर नहीं की गई है। HDR 10+ सपोर्ट के साथ इसका डिस्प्ले आता है।

Build-Quality (बनावट)

iQoo 12 5G की बिल्ड क्वॉलिटी में बैक साइड ग्लास का बना हुआ है। फ्रेम एल्यूमीनियम का दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 204 ग्राम के आसपास है। और मोटाई लगभग 8.4mm है। यह मोबाइल IP64 रेटेड है।

iQoo 12 5G वजन थोड़ा ज्यादा है। और IP68 रेटिंग दिया जाना चाहिए लेकिन नहीं दिया गया यह बहुत डिस्पोइंटिंग करने वाली बात है। मोबाइल की मोटाई भी कम नहीं है। 8mm से ऊपर मोटाई वाले मोबाइल को ज्यादा मोटा कहा जाता है। ऐसे मोबाइल को लेकर ट्रेवलिंग करना अच्छा नहीं होता है।

Processor (प्रोसेसर)

iQoo 12 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह 4nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ चिपसेट है। इसकी कोर स्पीड की बात करें तो 1 x 3.3 GHz Cortex-X4 , 5 x 3.2 GHz Cortex-A720 और 2 x 2.3 GHz Cortex-A520 दिया गया।है।

GPU की बात करें तो Adreno 750 दिया गया है।

iqoo 12 processor

RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)

iQoo 12 5G में RAM 12GB, और 16GB दिया गया है। RAM टाइप LPDDR 5x दिया गया है। 

स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो 256GB, 512GB और 1TB दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया गया है।

Operating-System (OS)

ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQoo 12 5G में Android का लेटेस्ट वर्जन Android 14 और कस्टम स्क्रीन OriginOS4 दिया गया है। 

Camera (कैमरा)

कैमरा की बात करें तो iQoo 12 5G में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का OIS सपोर्ट के साथ,Omnivision OV50H सेंसर के साथ। दूसरा, 64MP का पेरिस्कोपिक लेंस के साथ 3X ऑप्टिकल जूम दिया गया है। और 100x डिजिटल जूम दिया गया है।

iqoo 12 back camera
iQoo 12 5G Camera

इसमें भी OIS सपोर्ट दिया जा सकता है। तीसरा, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंजल कैमरा दिया गया है। Samsung JN1 सेंसर के साथ। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

Videography (वीडियोग्राफी)

वीडियोग्राफी की बात करें तो iQoo 12 के रियर कैमरा से 8K वीडियो 30 fps और 4k वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। और फोन कैमरा से 1080p 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Battery (बैटरी)

iQoo 12 5G में 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 120 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। 

Connectivity (कनेक्टिटिविटी)

iQoo 12 5G में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं दिया गया है। WiFi वर्जन 7, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.4 दिया गया है। NFC, IR पोर्ट दिया गया है। और USB Type C पोर्ट भी दिया गया है। USB वर्जन नॉर्नल दिया गया है यह भी बहुत निराशाजनक है।

Sensors (सेंसर)

iQoo 12 5G में डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट है। accelerometer, gyro, proximity, compass और Color Spectrum सेंसर दिया गया है।

Price (मूल्य)

iQoo 12 की इंडिया में प्राइस की बात करें तो।

  • 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपैया रखा गया है।
  • 16GB रैम 512GB स्टोरेज की कीमत इंडियन प्राइस के अनुसार 57,999 रुपैया रखा गया है।

iQoo 12 बेंचमार्क स्कोर

AnTuTu (v9) का स्कोर 1574344 है। और AnTuTu (v10) का स्कोर 2107464 है।

GeekBench (V5) का स्कोर 5857 और GeekBench (V6) का स्कोर 6953 है। 

Opinion (निष्कर्ष)

iQoo 12 5G में सबसे अच्छा प्रोसेसर दिया गया । रैम टाइप, स्टोरेज टाइप और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट बहुत अच्छा दिया गया है। इसके कस्टम UI से बहुत लोगों को प्रॉब्लम हो सकती है। बहुत लोग संतुष्ट हो सकते हैं। फूली सिक्योर मोबाइल नहीं कहा जा सकता है। 

सिक्योरिटी फॉल वहां होती हैं जहां फालतू के प्री इंटॉल एप मिलता है। जिसे आप अनइनस्टॉल नहीं कर पाते हैं। कम्पनी का कुछ ऐसा एप्लीकेशन जिसे कांटेक्ट, लोकेशन, SMS, और दुसरे परमिशन देना ही पड़ता है। ऐसी बात के लिए मोबाइल कंपनी यूजर अनुभव का बहाना देती रहती है।

iQoo 12 में कैमरा सेटअप अच्छा किया गया है लेकिन इसके कैमरा सेंसर को ध्यान से देखना जरूरी है। कैमरा में सेंसर ही महत्वपूर्ण होता है। इसके कैमरा में सेंसर टॉप क्वालिटी का नहीं है। औसत क्वालिटी का दिया गया है।

कंपनी ने 120W का वायर चार्जर दिया है। लेकिन वायरलेस चार्जर का सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Leave a Comment