Nothing Phone 2a में कमियां, खरीदने से पहले जरूर जानिए।

Nothing Phone 2a इंडिया के साथ साथ दूसरे देशों में भी लॉन्च किया गया है। प्राइस की बात करें तो 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपैया रखा गया है। 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपैया है। और 12GB/256 GB की कीमत 27,999 रुपैया रखा गया है।

प्राइस सही रखा गया है। इस प्राइस प्वाइंट पर काफी अच्छा कैमरा और प्रोसेसर दिया गया है। साथ में ऑपरेटिंग सिस्टम भी अच्छा है। इसके ऑपरेटिंग सिस्टम में फालतू apps देखने को नहीं मिलेंगे।

कैमरा अच्छा होते हुए भी फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकार्डिंग करने का ऑप्शन नहीं है। खैर इस प्राइस प्वाइंट पर अभी नया स्मार्टफोन में Oppo F25 Pro ही ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें फ्रंट कैमरा से भी 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन देता है। लेकिन Oppo F25 Pro से Nothing Phone 2a का कंपैरिजन करेंगे तो, Nothing Phone 2a ही बेहतर निकल कर आएगा।

बहुत लोगों को यहां कन्फ्यूजन क्रिएट होता होगा की आखिर 25,000 के नीचे के रेंज में कौन सा smartphone खरीदा जाए।

इस प्राइस पर आपको सबसे पहले किसको तरजीह देनी चाहिए , मैं नीचे प्वाइंट में लिख रहा हूं।

  1. ओपरेटिंग सिस्टम
  2. कैमरा
  3. वीडियो
  4. परफॉमेंस
  5. डिजाइन
  6. और दूसरे फीचर्स

अगर मेरे इस प्वाइंट को ध्यान में रख कर खरीदेंगे तो Nothing Phone 2a एक अच्छा ऑप्शन है।

Nothing Phone 2a की Cons

  • रैम टाइप LPDDR4X दिया गया है।
  • स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है।
  • बॉक्स में चार्जर एडॉप्टर नहीं आता है।
  • SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है।
  • फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • बैक कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर ही रिकॉर्ड कर पाएंगे।
  • बैक और फ्रेम प्लास्टिक का बना हुआ है।

Nothing Phone 2a Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो Nothing Phone 2a में 6.7 इंच का FHD+ रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। पिक्सेल डेनसिटी 394 ppi है। डिसप्ले रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। अधिकतम डिस्प्ले ब्राइटनेस 1300nits  है।

वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro दिया गया है। यह प्रोसेसर Dimensity 7200 के ही करीब है। रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है। Android 14 पर यह मोबाइल रन करता है। 3 साल का एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैचेज कंपनी की तरफ से दिया जायेगा।

nothing 1
Nothing phone 2a back camera design

कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50MP का Samsung GN9 सेंसर के साथ आता है। और इस कैमरा में OIS सपोर्ट भी दिया गया है। दूसरा 50MP का Samsung JN1 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 32MP का Sony IMX615 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है।

इसके मुख्य कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। और फ्रंट कैमरा से 1080p वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे।

बैटरी की बात करें तो Nothing Phone 2a में 5000mAh की बैटरी और 45 watt का वायर चार्जर दिया गया है। वायरलेस चार्जर सपोर्ट नहीं है।

इस स्मार्टफोन के बॉक्स में  USB Type-C to Type-C केवल मिल जायेगा। और एडॉप्टर नहीं मिलेगा। 

Wifi 6, Bluetooth version 5.3 सपोर्ट करता है। NFC सपोर्ट के साथ आता है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह मोबाइल  IP54 रेटेड है। 

Stereo speakers, Linear motor for haptics भी दिया गया है। इस मोबाइल की मोटाई 8.5mm है और वजन 190 gram है।

Leave a Comment