Nothing Phone 2A, स्पेक्स, प्राइस कैमरा कमाल का मोबाइल अंडर 21K

Nothing की तरफ से Nothing Phone 2A लांच होने वाला है। और लॉन्च से पहले प्राइस और स्पेसिफिकेशंस डिटेल सामने आ चुका है। Nothing इससे पहले दो smartphones लॉन्च कर चुका है। Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2.

चालिए जानते हैं Nothing Phone 2A में क्या मिलने वाला है और कितना प्राइस रखा जाएगा।

कम्पनी ने टीजर इमेज के जरिए बता दिया है की Nothing Phone 2A अगले महीने 5 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। इसका लैंडिंग पेज flipkart पर देखा जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:- Lava Blaze Curve 5G, सुपर मोबाइल अंडर 20K

Nothing Phone 2A स्पेसिफिकेशंस (अपेक्षित)

वहीं specifications लगभग पूरी तरह से सामने आ ही गया है। कम्पनी ने प्रोसेसर का अनाउंसमेंट पहले ही कर दिया है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro चिपसेट दिया जा सकता है। अभी इस प्रॉसेसर के बारे में MediaTek ने डिटेल स्पेक्स जारी नहीं किया है। लेकिन Dimensity 7200 से बहुत ज्यादा अन्तर वाला नहीं है। CPU स्पीड दोनों का बराबर ही दिया गया है। मुझे लगता है यह एक मार्केटिंग नीति है। 

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi Note 13 Pro plus 5G : Review क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए?

Nothing Phone 2A की डिस्प्ले की बात करें तो 6.78 inches का FHD+ रेजोल्यूशन वाला AMOLED पैनल दिया जा सकता है। डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जायेगा। 

कैमरा की बात करें तो Nothing Phone 2A के बैक साइड में दो कैमरा मिल जायेगा। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung GN9 सेंसर का दूसरा भी 50 MP का Samsung JN1 सेंसर वाला अल्ट्रा वाइड लेंस का। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल वाला Sony IMX 615 सेंसर के साथ कैमरा मिल जायेगा।

इन्हें भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A15 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स, Pros और Cons के साथ

बैटरी की बात करें तो Nothing Phone 2A में 4800 mAh की बैटरी दी जा सकती है। और चार्जर 45 वाट्स का हो सकता है।

Nothing Phone 2a colour option
Nothing Phone 2a colour option

दो कलर ऑप्शन के साथ यह मोबाइल लॉन्च किया जायेगा। ब्लैक और व्हाइट । Operating System की बात करें तो लेटेस्ट Android 14 पर रन करेगा।

प्राइसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की बेसिक वेरिएंट का प्राइस 30000 के आसपास रखा जायेगा। क्योंकि प्रोसेसर, कैमरा आप देख सकते हैं।

Leave a Comment