iQoo Neo 9 Pro Review: क्या यह आपके पैसे का वास्तविक वैल्यू है? जानिए सब कुछ यहाँ!

iQoo Neo 9 Pro Review : जानिए iQoo Neo 9 Pro के फीचर्स, प्रदर्शन, कैमरा, बैटरी, और कनेक्टिविटी के बारे में। इस रिव्यू में हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सही निर्णय ले सकें।

iQoo Neo 9 Pro को परफोर्मेस के अनुसार वैल्यू फॉर मनी जरूर है। एक और बात अपने पिछले फ़ोन iQoo Neo 7 Pro का बहुत अच्छा अपग्रेडेशन है।

दूसरे स्मार्टफोन से कंपेयर करने पर बहुत फीचर्स मिसिंग मिलेगा। साथ में कैमरा भी कई मायनों में निराश कर देगी। सिर्फ मुख्य कैमरा में फ्लैगशिप सेंसर देने से उसे बेस्ट कैमरा फोन नहीं कहा जा सकता है। इसे एक दिखावा कहा जा सकता है। हां अपने प्राइस प्वाइंट पर जबरदस्त परफॉरमेंस लेकर आता है। 

iQoo Neo 9 Pro Review : Pros & Cons

Cons

  • सिर्फ गेमिंग में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले काम आता है।
  • डिस्प्ले प्रोटेक्शन देने में कंजूसी कर ली गई है।
  • अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और फ्रंट कैमरा परफेक्ट नहीं है।
  • IP54 रेटेड यह मोबाइल है।
  • इस मोबाइल में भी ब्लॉट बेयर मिलता है।
  • 128GB स्टोरेज वेरिएंट में UFS 3.1 स्टोरेज टाइप है।
  • वायरलेस चार्जिग नहीं है।
  • NFC नहीं है।

Pros

  • परफॉर्मेंस अच्छा दिया है।
  • बैटरी और चार्जर अच्छा है।
  • मुख्य कैमरा में फ्लैगशिप सेंसर है।

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi Note 13 Pro plus 5G : Review क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए?

डिसप्ले और डिजाइन 

iQoo Neo 9 Pro का डिसप्ले वाकई बहुत अच्छा दिया गया है। बेजल बहुत पतले हैं। खैर यह फ्लैट डिस्प्ले है जो गेमिंग फ्रैंडली को दर्शाता है। 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है, लेकिन 144Hz सिर्फ गेमिंग तक सीमित है। अगर दूसरे काम कर रहे होंगे अपने फ़ोन पर तो 120Hz ही काम करेगा। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 3000 नीट दिया गया है। जो अच्छी बात है। 

LTPO एमोलेड पैनल है। और डिस्प्ले के ऊपर Schott Xensation glass का सपोर्ट दिया गया है। इस प्राइस से कम पर Gorilla Glass Victus का भी प्रोटेक्शन मिलता है। यह भी डिस्पोइंटिंग है। वहीं iQoo Neo 9 Pro IP54 रेटिंग के साथ आता है मतलब पानी का छीटा पड़ने से मोबाइल में कोई खराबी नहीं होगी। 

जैसे थोड़ी बारिश में एक दो बूंद पानी का पड़ जाय तो मोबाइल सुरक्षित रहेगा। लेकिन पानी में गिर जाए तो मोबाइल खराब हो सकती है। इस मोबाइल का फ्रेम प्लास्टिक का है।

iQoo Neo 9 Pro फ़ोन दो कलर वेरिएंट के साथ आता है। पहला, बैक साइड में वेगन लेदर वाले दो कलर के साथ आता है जो नीचे देख सकते है। 

वहीं दुसरा इस कलर में इसके बैक साइड में ग्लास यूज किया गया है। नीचे चित्र में देखिए।

इन्हें भी पढ़ें:-Samsung Galaxy A15 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स, Pros और Cons के साथ

ओपरेटिंग सिस्टम

iQoo Neo 9 Pro मोबाइल funtouch OS 14 के साथ आता है। लेकिन इस मोबाइल में भी ब्लॉट बेयर आता है, जो बहुत ही डिस्पोइंटिंग है। कम्पनी का कहना है। 3 एंड्रायड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जायेगा। इसको अच्छा कहा जा सकता है। Android 16 तक का अपडेट मिलेगा यह अच्छी बात कही जा सकती है।

funtouch OS बहुत लोगों को पसंद नहीं आता है। अगर क्लीन OS दिया जाता है तो मोबाइल का लाइफ थोड़ा ज्यादा ही बढ़ जाता है। जैसे गूगल का पिक्सेल फोन्स, Lava Agni 2, Motorola का फोन। मैंने इस चीज का अनुभव किया है। 

इन्हें भी पढ़ें:-Moto G34 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स,Pros और Cons के साथ

परफॉमेंस

iQoo Neo 9 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। और इस चिपसेट पर आनेवाला यह अभी तक का सबसे सस्ता smartphone बन गया है। किसी भी स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस में उसका स्टोरेज टाइप बहुत ही महत्वपूर्ण और रोल निभाता है। इस स्मार्टफोन में बेसिक के वेरिएंट में 128 GB स्टोरेज आता है। तो जो भी 128 GB वेरिएंट वाला स्मार्टफोन है उसमें UFS 3.1 स्टोरेज टाइप दिया गया है। 

वही 256 GB वेरिएंट और इससे बड़ा वेरिएंट वाले में UFS 4.0 स्टोरेज टाइप दिया गया है। UFS 3.1 और UFS 4.0 के परफॉर्मेंस में बहुत ज्यादा अंतर है। वहीं रैम टाइप की बात कर रहे तो LPDDR5x दिया गया है। ओवरऑल AnTuTu Score की बात करें तो 16 लाख से ज्यादा स्कोर मिलता है। जो OnePlus 12R की तुलना में ज्यादा है। 

Vapor कूलिंग चैंबर बड़ा दिया गया है। जो मोबाइल को हीटिंग से बचाता है। खैर ये गेमिंग प्वाइंट ऑफ व्यू से अच्छा है। नॉर्मल यूजर्स के लिए वैसे भी कुछ दिक्कत नहीं होगी परफॉर्मेंस में।

इन्हें भी पढ़ें:-OnePlus 12 Review : स्पेसिफिकेशन, कीमत और नए फीचर्स की पूरी डिटेल्स

बैटरी

iQoo Neo 9 Pro Review Battery
iQoo Neo 9 Pro Battery

iQoo Neo 9 Pro में 5160 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। और 120W का फास्ट चार्जर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 30 मिनट में इस मोबाइल को इस चार्जर से फुल चार्ज कर सकते हैं। चार्जिंग केबल की बात करें तो USB टाइप C तो टाइप C केवल दिया गया है। वायरलेस चार्जर का सपोर्ट नहीं दिया गया है। खैर इस प्राइस रेंज में अगर वायरलेस चार्जर को जाएंगे तो मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:-Lava Yuva 3 Pro Review: क्या यह है सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन अब तक? सभी विशेषज्ञताएं और राज़ खोलते हैं!

कैमरा

iQoo Neo 9 Pro : Main Camera Sensor
iQoo Neo 9 Pro : Main Camera Sensor

iQoo Neo 9 Pro के बैक साइड में दो कैमरा सेटअप किया गया है । मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है इसमें फ्लैगशिप सेंसर Sony IMX920 दिया गया है। दूसरा सिर्फ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इसका अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा बेकार कहा जा सकता है। सिर्फ मुख्य कैमरा सेटअप अच्छा है। जिसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। साथ में इसके मुख्य कैमरा से 8K वीडियो 30fps पर रिकार्ड कर सकते है। और 4K वीडियो 60fps पर। वहीं अल्ट्रा वाइड से नहीं कर पाएंगे। वहीं फ्रंट कैमरा से भी सिर्फ 1080 वीडियो 30 fps पर ही रिकॉर्ड कर पाएंगे।

iQoo Neo 9 Pro :  back Camera
iQoo Neo 9 Pro : back Camera

इस प्राइस प्वाइंट पर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला कैमरा और फ्रंट से 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का भी ऑप्शन मिलता है। तो स्पष्ट रूप से कहां जा सकता है कि इक और न्यू 9 प्रो का में कैमरा अच्छा है अच्छा सेंसर दिया गया है लेकिन फोंट कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा बहुत ही बेकार है। ओवरऑल कैमरा सेंट्रिक मोबाइल भी नहीं कहा जा सकता है ।

इन्हें भी पढ़ें:-Realme C67 5G Review : जानिए सबकुछ, क्या है Pros और Cons! कमियों की डिटेल्स तक पहुंचें।

कनेक्टविटी

iQoo Neo 9 Pro IR ब्लास्टर दिया गया है। USB Type C to Type C केवल,USB वर्जन 2.0, WiFi 7, Bluetooth 5.3, दिया गया है। NFC नहीं दिया है।

प्राइस 

iQoo Neo 9 Pro Price
iQoo Neo 9 Pro : price
  • 8GB/128GB – 35,999/- (UFS 3.1)
  • 8GB/256GB – 37,999/- (UFS 4.0)
  • 12GB/256GB – 39,999/- (UFS 4.0)

iQoo के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राइस चेक कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:- POCO C65 Review: क्या है अच्छा और क्या नहीं? डिटेल में जानिए, इंडिया में लॉन्च से पहले!

Leave a Comment