Lava Blaze Curve 5G, सुपर मोबाइल अंडर 20K

इंडियन smartphone कंपनी lava एक नया मोबाइल Lava Blaze Curve 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह मोबाइल अगले महीने मार्च के शुरुआती सप्ताह में ही लॉन्च किया जायेगा। यह मोबाइल अपने सेगमेंट का सुपर मोबाइल हो सकता है, ऐसी जानकारी लीक के माध्यम से सामने आई है। 

इससे पहले Lava दो स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है जो काफी बेहतर फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आता है। अभी तक इन दोनों स्मार्टफोन के टक्कर का कोई भी स्मार्टफोन अभी उस प्राइस रेंज में उपलब्ध नहीं है। Lava Agni 2 यह एक ऐसा मोबाइल है 20k के आसपास जिसके टक्कर का कोई भी मोबाइल्स नहीं है। परफॉरमेंस, क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम, बैटरी, कर्व डिस्प्ले इत्यादि। सब कुछ बेहतरीन मिलता है। 

Lava Blaze Curve 5G
Lava Blaze Curve 5G back and front side design

इन्हें भी पढ़ें :- Redmi Note 13 Pro plus 5G : Review क्या आपको यह फोन खरीदना चाहिए?

वहीं Lava Blaze Pro 5G भी 12K के आसपास एक ऐसा मोबाइल है जिसके टक्कर का कोई नहीं है। क्योंकि इतने प्राइस पर क्लीन ऑपरेटिंग सिस्टम किसी भी मोबाइल्स में नहीं आता है।

अब Lava एक और मोबाइल Lava Curve 5G लॉन्च करने की तैयारी कर है है। लीक के माध्यम से जो भी जानकारी सामने आई है वह काफी बेहतर है। इमेज भी सामने आया है।

Lava Blaze Curve 5G स्पसिफिकेशन्स (अनुमानित )

Lava curve 5g के बैक साइड में कैमरा डिजाइनिंग देख सकते है यह Poco  F5 जैसा मिलता है। खैर फ्रंट लुक सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है 6.78 इंच का Curve AMOLED डिस्प्ले मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा। ये भी उम्मीद है की डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। और सेल्फी कैमरा पंच होल कट में आ सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :-Samsung Galaxy A15 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स, Pros और Cons के साथ

बैटरी और चार्जर के बारे में जानकारी नहीं आई है लेकिन उम्मीद है की 5000 mAh की बैटरी और 25 W का फास्ट चार्जर दिया जायेगा। 

Lava curve 5g के कैमरा के बारे में भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक की माने तो कहा जा रहा है की मुख्य कैमरा में Sony का सेंसर दिया जा सकता है। स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है मुख्य कैमरा कम से कम 64 मेगापिक्सल का दिया जायेगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा हो सकता है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फ्रंट में 32 MP का कैमरा दिया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :- Moto G34 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स,Pros और Cons के साथ

परफॉरमेंस की बात करें तो Lava Curve 5G में Mediatek का कोई प्रोसेसर हो सकता है। प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। बहुत टिप्सर का कहना है MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट दिया जाएगा। रैम टाइप LPDDR4X और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 हो सकता है। 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 20,000 से कम रखा जा सकता है।

Leave a Comment