OnePlus ने कन्फर्म कर दिया है की 4 दिसंबर को OnePlus 12 लॉन्च करेगा। साथ में OnePlus Ace 3 के बारे में भी जानकारी आई है। दोनों smartphone एक साथ लॉन्च हो सकता है।
OnePlus 12 भी Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। company ने कन्फर्म कर दिया है कि इसके मुख्य कैमरा में LYT -T808 सेंसर मिलेगा दूसरा 48 मेगापिक्सेल का IMX581 सेंसर के साथ ultra-wide लेंस और तीसरा 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B सेंसर के साथ पेरिस्कोपिक टेलीफोटो 3x जूम लेंस कैमरा फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिल जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें:- Poco X6 Neo इंडिया में आने वाला है,ऐसे Specs के साथ
OnePlus 12 Specifications
रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 12 में 6.82 इंच का BOE X1 OLED डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट वाला दिया गया है। उम्मीद किया जा रहा है कि इस smartphone में ColorOS14 बेस्ड Android 14 दिया जा सकता है।
उम्मीद यह भी है की OnePlus 12 का सबसे ऊपरी वेरिएंट में 16 GB रैम LPDDR5x RAM Type और 1 TB स्टोरेज UFS 4.0 स्टोरेज टाइप दिया जा सकता है।
बैटरी की बात करें तो 5400 mAh की बड़ी बैटरी 100 वाट्स का वायर चार्जर और 50 वाट्स का वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।
OnePlus 12 स्मार्टफोन 4 दिसंबर को लॉन्च होगा साथ में OnePlus 12 Ace 3 भी लॉन्च हो सकता है। Ace 3 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
रिपोर्ट की माने तो OnePlus Ace 3 मोबाइल चीन में लॉन्च होगा और Ace 3 का रिब्रांड OnePlus 12R होगा,यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।