Redmi Note 13R Pro लॉन्च: जानिए इसकी शानदार फीचर्स और धमाकेदार प्रोसेसर

Redmi फिर Redmi Note सीरीज में एक smartphone को जोड़ा है। Redmi Note 13R Pro, इसे चीन में लॉन्च किया गया है। इससे पहले Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

redmi note 13r pro
Redmi Note 13R Pro

Redmi Note 13R Pro Specifications

Redmi Note 13R Pro में 6.67 इंच का OLED पैनल दिया गया है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल FHD+ दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz और अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स दिया गया है। 

इन्हें भी पढ़ें:-धमाका! OnePlus 12 लॉन्च – स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा डिटेल्स साथ में OnePlus Ace 3 की बड़ी खुलासे

Redmi Note 13R Pro की बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें तो इसकी थिकनेस 7.7 mm दिया गया है। वजन की बात करें तो 175 ग्राम और यह मोबाइल IP54 रेटिंग के साथ आता है।

प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 6080 दिया गया है। रैम टाइप LPDDR4x और स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 5000 mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है। 33 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 बेस्ड MIUI 14 दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Redmi Note 13R Pro के रियर में दो कैमरा सेटअप किया गया मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का दूसरा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का सेटअप दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों से 1080 वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

ड्यूल बैंड WiFi, Bluetooth वर्जन 5.3,NFC भी दिया गया है। IR पोर्ट भी दिया गया है।फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड में पॉवर बॉटम पर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-Poco X6 Neo इंडिया में आने वाला है,ऐसे Specs के साथ

Redmi Note 13R Pro Price 

Redmi Note 13R Pro की कीमत की बात करें तो बेसिक वेरिएंट का प्राइस 1999 युआन (लगभग Rs 23300 ) रखा गया है। 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है।

रिपोर्ट की माने तो इस मोबाइल को इंडिया और ग्लोबल मार्केट में Poco X6 Neo के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment