Poco X6 Neo इंडिया में आने वाला है,ऐसे Specs के साथ

Poco X6 Neo इंडिया में लॉन्च हो सकता है इसकी खबर आई है। यह smartphone Redmi Note 13R Pro का रिब्रांड हो सकता है। Note 13R Pro बहुत जल्द चीन में लॉन्च होगा। यह मोबाइल काफी हद तक Redmi Note 13 जैसा होगा।

Redmi note 13
Redmi note 13

अभी तक Redmi ने Note 13 सीरीज में तीन मोबाइल लॉन्च कर चुका है। Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G इस सीरीज में एक और मोबाइल Redmi Note 13R Pro भी आ रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:-Honor 100 और 100 Pro, 23 नवम्बर को लॉन्च से पहले स्पेक्स आया सामने

Redmi Note 13 5G ≈ Poco X6 Neo 5G Specifications

डिस्प्ले: 6.67 इंच का,AMOLED,1080×2400 पिक्सेल वाला, 120Hz रिफ्रेश रेट,अधिकतम ब्राइटनेस 100 nits और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन,साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6080 (6nm) प्रोसेसर दिया गया है। Android 13 और MIUI 14 दिया गया है।

कैमरा: मुख्य कैमरा 100 मेगापिक्सल ,दूसरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

वीडियो: रियर और फ्रंट में 1080 @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है।

बैटरी: 5000 mAh की बैटरी और 33 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया गया है।

कनेक्टिविटी: 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल बैंड wifi, ब्ल्यूटूथ 5.3, IR पोर्ट भी दिया गया है।

Poco X6 Neo इंडिया के साथ -साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च होगा। ऐसी जानकारी सामने आई है।

Source 

Leave a Comment