India में OnePlus Open लॉन्च हो गया है। यह एक फोल्डेबल Smartphone है । यही मोबाइल चीन में
OPPO की ब्रांडिंग कर के OPPO Find N3 के रूप में लॉन्च किया गया था।
OnePlus का यह पहला फोल्डेबल फोन है। यह कॉम्पैक्ट बुक-स्टाइल फोल्डिंग डिज़ाइन में आता है। पतला के साथ – साथ यह हल्का भी है और इसमें कोई दिखाई देने वाली सिलवट नहीं है ताकि यूजर्स को टैबलेट जैसा अनुभव मिल सके।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Open में कुल मिलाकर पांच कैमरे और अलर्ट स्लाइडर दी गई है।
OnePlus Open का इंडिया में Price
OnePlus Open का इंडिया में एक ही वेरिएंट 16GB/512GB उपलब्ध है। इसकी कीमत 1,39,999 रुपये रखा गया है।
यह स्मार्टफोन Amazon, OnePlus India, Reliance Digital पर उपलब्ध रहेगा।
27 अक्टूबर से खुली बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। बैंक ऑफर 5000 तक का मिल सकता है।
OnePlus Open का Specifications
OnePlus Open का वजन 239 ग्राम है। अनफोल्ड होने पर OnePlus Open 5.8 mm मोटा है और बिना अनफोल्ड में 11.7 mm मोटा है।
Display की बात करें तो OnePlus Open में 7.82 इंच का 2K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED पैनल के साथ मुख्य डिस्प्ले आता है। वहीं इस डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz और 2,800 निट्स का अधिकतम ब्राइटनेस दिया गया है।
फोल्ड होने पर, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.31-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
परफोर्मेंस की बात करें भी इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। Adreno 750 GPU दिया गया है।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो OnePlus Open में 16GB का रैम LPDDR5X रैम टाइप और 512GB का स्टोरेज UFS 4.0 स्टोरेज टाइप दिया गया है। 4GB, 8GB और 12GB तक रैम एक्सटेंशन का भी सपोर्ट मिलता है।
कैमरा की बात करें तो OnePlus Open में मुख्य कैमरा 48MP का Sony LYT-T808 सेंसर के साथ दिया गया है। दूसरा 64 MP का 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ ओमनीविज़न OV64B सेंसर के साथ टेलीफोटो कैमरा और तीसरा, 48MP का Sony IMX581 सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP का मुख्य फ्रंट कैमरा और 32MP का सेकेंडरी फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो OnePlus Open me में 67W के फास्ट चार्जिंग के साथ 4,805mAh की बैटरी दी गई है। बॉक्स में 80W SUPER VOOC एडाप्टर मिलता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो OnePlus Open में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.2 दिया गया है।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो OnePlus Open में WiFi 7, Bluetooth वर्जन 5.3, NFC, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, यूएसबी टाइप-सी और एक अलर्ट स्लाइडर मिलता है। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।