Vivo ने अभी हाल में Vivo V29 सीरीज कंप्लीट लॉन्च किया। अब V30 सीरीज का रिपोर्ट सामने आया है। इस सीरीज को IMEI डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। इस सीरीज में दो Smartphone देखने को मिल जायेगा। vivo V30 और V30 Pro
GSMA IMEI डेटाबेस लिस्टिंग से कुछ इनपुट जानकारी यही है की 2024 में मार्च तक में लॉन्च किया जायेगा।
Vivo V30 और Vivo V30Pro का Specifications
अगर रिपोर्ट की माने तो Vivo V 30 में Curved AMOLED डिस्प्ले, HDR 10+ सपोर्ट के साथ हो सकता है। जैसा V 29 में देखने को मिला था।
Vivo V30 में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। और बैटरी भी अच्छा होगा।
ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 दिया जा सकता है। 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिल जायेगा।
वहीं Vivo V30 Pro की बात करें तो इसमें में Vivo V30 जैसा ही डिस्प्ले मिल जायेगा। रैम, स्टोरेज और आपरेटिंग सिस्टम V30 जैसा ही मिलेगा।
सबसे महत्वपूर्ण प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Dimensity 8300 दिया जा सकता है। मुख्य कैमरा में OIS सपोर्ट देखने को मिल जायेगा।
4k वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट होगा। एक एक्स्ट्रा कैमरा टेलीफोट जूम कैमरा हो सकता है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।