Vivo Y200 5G भारत में मचाया धमाल! जानिए इसकी शानदार फीचर्स

Vivo Y200 5G इंडिया में लॉन्च किया गया है। यह Smartphone Vivo Y100 का सक्सेसर है। इस मोबाइल का प्राइस 8GB/ 128GB वेरिएंट का 21999 रुपैया रखा गया है। चालिए डिटेल स्पेसिफिकेशन जानते हैं।

Vivo Y200 5G Specifications

Vivo Y200 5G में 6.67 इंच का FHD+ (2400 x 1080 Pixel) रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के ऊपर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस मोबाइल का वजन 190g और मोटाई 7.69mm है।

डिज़ाइन में कुछ बड़ा अंतर नहीं है। Vivo V29 सीरीज जैसा ही डिज़ाइन है। पीछे ग्लिफ लाइट भी दिया गया है।

Vivo y200 5g back side glitch light

Camera की बात करें तो पीछे में दो कैमरा सेटअप किया गया है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। फ्रंट कैमरे में 16-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।

एंड्रॉइड 13-आधारित FuntouchOS 13 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स दिया गया है। 4,800mAh की बैटरी और 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग । इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रॉसेसर दिया गया है।

10999 में आने वाले Redmi 12 ( 5G ) में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वाली 21999 में आने वाले Lava Agni 2 में कैमरा, डिस्प्ले, प्रॉसेसर सभी फीचर्स अच्छा दिया गया है। 

Leave a Comment