Oppo की तरफ से नया Pad, Oppo Pad Air 2 बहुत जल्द लॉन्च हो सकता है। यह pad Oneplus Pad Go का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। ये भी हो सकता है कुछ specifications में थोड़ा बहुत अंतर किया जाए।
Oppo Reno 11 सीरीज के साथ Oppo Pad Air 2 भी लॉन्च किया जा सकता है, ऐसी संभावना जताई जा रही है।
खैर, एक विश्वसनीय लीकर ने Oppo Pad Air 2 के प्रमुख Specifications का भी खुलासा किया है।
इन्हें भी पढ़ें:- Oneplus Pad Neo लॉन्च से पहले आया स्पेक्स की जानकारी Super Tab
Oppo Pad Air 2 Specifications (लीक)
Digital chat station के अनुसार, Oppo Pad Air 2 का डिसप्ले 11.4 इंच का 2.4K रेजोल्यूशन वाला हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा। Tablet में परफोर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity हेलियो G99 चिप होगा। वहीं बैटरी की बात करें तो 8000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। इनका यह भी कहना था की इस Tablet का प्राइस $150 (लगभग Rs 12,500) से कम होगा।
इन्हें भी पढ़ें:- Honor 100 और 100 Pro, 23 नवम्बर को लॉन्च से पहले स्पेक्स आया सामने
इस specifications से यह पता चलता है की यह डिवाइस एक रीब्रांडेड OnePlus Pad Go है।
Oppo ने अभी तक Oppo Pad Air 2 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, इसकी घोषणा Reno 11 Series इवेंट में किए जाने की उम्मीद है।
कंपनी ने Oppo Reno 11 सीरीज की लॉन्च की घोषणा 15 नवंबर को की है।
ये पढ़ाई के साथ – साथ तकरीबन 4 वर्षो से Smartphone, Technology, Gaming के बारे में कंटेंट लिखते आए है। अब ये rojirotitech.com के लिए कंटेंट लिखते हैं।