Vivo ने अपना फ्लैगशिप smartphone Vivo X100 और X100 Pro लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन की कीमत लगभग में एक सामन है। ये दोनों मोबाइल्स चीन में लॉन्च किया गया है। इंडिया में भी आने की उम्मीद है लेकिन ब्रांड की तरफ से कोई ऑफिसियल जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
Vivo X100, Vivo X100 Pro Price
Vivo X100 का price
- 12GB/256GB – CNY 3999 (लगभग Rs. 45,675)
- 16GB/256GB – CNY 4299 (लगभग Rs. 49102)
- 16/512GB – CNY 4599 (लगभग Rs. 52528)
- 16GB/1TB – CNY 4999 (लगभग Rs. 57097)
- 16GB/1TB (LPDDR5T)- CNY 5099 (लगभग Rs. 58239)
Vivo X100 Pro का price
- 12GB/256GB – CNY 4999 (लगभग Rs. 57097)
- 16GB/256GB – CNY 5299 (लगभग Rs. 60524)
- 16/512GB – CNY 5499 (लगभग Rs. 63794)
- 16GB/1TB – CNY 5999 (लगभग Rs. 69594)
इन्हें भी पढ़ें :- Poco X6 5G का specifications आया सामने, सबसे नए प्रोसेसर, और भी जाने
Vivo X100, Vivo X100 Pro Specifications
Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों एक ही मोबाइल है,खासकर लुक के मामले में दोनों का कलर एक समान है। ब्लैक, ऑरेंज, ब्लू और व्हाइट रंग विकल्पों में आते हैं।
Vivo X100 Pro में बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है जबकि बाकी स्पेसिफिकेशन दोनों smartphone के एक समान है।
डिस्प्ले की बात करें तो Vivo X100 और X100 Pro दोनों में 6.78 इंच का बड़ा डिस्पले, 120Hz रिफ्रेश रेट, डिस्प्ले टाइप LTPO AMOLED, रेजोल्यूशन 2800x1260p और अधिकतम ब्राइटनेस 3000 नाइट्स दिया गया है। 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आते हैं।
प्रोसेसर की बात करें तो Vivo X100 और Vivo X100 Pro दोनों में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट दिया गया है। आपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 14 बेस्ड OriginOS 4 का स्किन दिया गया है।
Vivo X100 के सभी वेरिएंट में RAM Type LPDDR5X एक वैरियंट में RAM Type LPDDR5T दिया गया है।
वहीं Vivo X100 Pro में स्टोरेज Type UFS 4.0 दिया गया है। और एक वेरिएंट 16GB/1TB में RAM Type LPDDR5T दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-RedMazic 9 Pro सबको दीवाना बना देगा, आ रहा है इसी महीने, ऐसे फीचर्स के साथ
कैमरा की बात करें तो, Vivo X100 का मुख्य कैमरा 50 MP, दूसरा 64MP पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस के साथ 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। वहीं तीसरा कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल दिया गया है।
Vivo X100 Pro की बात करें तो मुख्य कैमरा 50MP का 1 इंच सेंसर के साथ आता है। दूसरा, 50 MP का 4.3X पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। तीसरा, 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन। 100X डिजिटल जूम के साथ आता है। सिर्फ pro मॉडल 8K वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट करता है।
बैटरी की बात करें तो Vivo X100 में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर दिया गया है। वहीं X100 Pro में 5400 mAh की बैटरी दिया गया है। और 100 W का वायर चार्जर और 50 W का वायरलेस चार्जर दिया गया है।
ये पढ़ाई के साथ – साथ तकरीबन 4 वर्षो से Smartphone, Technology, Gaming के बारे में कंटेंट लिखते आए है। अब ये rojirotitech.com के लिए कंटेंट लिखते हैं।