Nubia की तरफ से RedMazic 9 Pro सीरीज चीन में 23 नवंबर को उतारा जा सकता है। ऐसी अपवाह है। कंपनी की तरफ से कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है।
RedMagic 9 और 9 Pro दोनों smartphone लॉन्च हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:- Meizu 21 सीरीज आने वाला है, कमाल का specifications नई रिपोर्ट
खैर अभी किसी भी specifications की जानकारी ऑफिशियल नहीं है। लेकिन RedMagic 9 Pro में Qualcomm का टॉप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है। पिछले सीरीज को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है।
अगस्त में, मॉडल नंबर NX769J के साथ एक Nubia डिवाइस को गीकबेंच पर देखा गया था, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप, 12GB RAM और Android 14 जैसी विशेषताएं दिखाई दे रही थीं।
Nubia, Snapdragon 8 Gen 3 पर दो डिवाइस पर काम कर रही है । RedMagic 9 Pro के अलावा, एक और मॉडल Nubia Z60 Ultra है। जो अगले महीने चीन में लॉन्च किया जा सकता है। अगले महीने आने वाले Nubia Z60 m Ultra जिसका मॉडल नंबर NX721J है। इसमें अंडर-डिस्प्ले कैमरा और एक रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 1-इंच, 35 मिमी सेंसर मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें – Redmi K70, K70 Pro और K70e इसी महीने होगा लॉन्च, Specifications आया सामने
RedMagic 9 Pro Specifications (Expected)
Nubia की तरफ से RedMazic 9 Pro चीन में 23 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। Qualcomm का टॉप प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जायेगा ये कन्फर्म हो चुका है ।
RAM वेरिएंट की बात करें तो 12 GB, 16GB और 24GB मिल जायेगा। RAM Type LPDDR5X दिया जायेगा।
ये पढ़ाई के साथ – साथ तकरीबन 4 वर्षो से Smartphone, Technology, Gaming के बारे में कंटेंट लिखते आए है। अब ये rojirotitech.com के लिए कंटेंट लिखते हैं।