Poco X6 5G का specifications आया सामने, सबसे नए प्रोसेसर, और भी जाने

Poco X6 5G और Poco X6 Pro 5G इंडिया के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। X 6 Pro 5g को BIS सेटिफिकेशन साइट पर भी कुछ दिन पहले देखा गया था।

Poco X6 5G representative image
Poco X6 5G representative image

इस महीने के शुरुआत में Poco ने एंट्री लेवल का Smartphone Poco C65 लॉन्च किया था। कुछ रिर्पोट की माने तो कंपनी इस महीने ओर मोबाइल लॉन्च कर सकती है। ऐसी अफ़वाह है की Poco X6 सीरीज और Poco F6 ब्रांड की अगली पेशकश हो सकती है। 

इसके अलावा, एक नए लीक में Poco X6 5G के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है।

इन्हें भी पढ़ें:-RedMazic 9 Pro सबको दीवाना बना देगा, आ रहा है इसी महीने, ऐसे फीचर्स के साथ

टिप्सर Skrzypek के हालिया अपडेट में, यह पता चला है कि Note 13 Pro को ग्लोबल बाजार में Poco X6 5G के रूप में रीब्रांड किया जाएगा। इससे पता चलता है कि Poco X6 Pro में संभवतः Redmi मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन होंगे, लेकिन इसका रियर डिज़ाइन अलग होगा।

Poco X6 5G Specifications (अनुमानित)

Poco X6 5G में 6.67 इंच का OLED पैनल होने की संभावना है। इसका रेजोल्यूशन 1.5K (1220 x 2712p) हो सकता है। 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया जा सकता है।

Poco X6 5G में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो 5100 mAh की बड़ी बैटरी और 67W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:-Meizu 21 सीरीज आने वाला है, कमाल का specifications नई रिपोर्ट

चीन में Redmi Note 13 Pro का अधिकतम 16GB RAM और 512GB उपलब्ध है। जहां तक ​​Poco X6 5G की बात है तो यह 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।

वहीं Redmi Note 13 Pro में मुख्य कैमरा 200 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट का दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सोर्स

Leave a Comment