Huawei ने तीन smartphones लॉन्च किया है। Huawei Nova 12, Huawei Nova 12 Pro और Huawei Nova 12 Ultra. Pro वैरियंट में सैटलाइट कनेक्टिविटी दिया गया है। चालिए देखते हैं सभी मोबाइल्स का speficifications.
इन्हें भी पढ़ें:-OnePlus Ace 3V लॉन्च होने वाला है! जानिए सब कुछ – कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, और लॉन्च डेट
Huawei Nova 12 Ultra : Specifications
Huawei Nova 12 Ultra में 6.76 इंच का कर्व OLED डिस्प्ले दिया गया है। 1.5K रेजोल्यूशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।
चिपसेट की बात करें तो Nova 12 Ultra में Kirin 9000SL चिपसेट दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो रियर में दो कैमरा लेंस दिया गया है। मुख्य कैमरा 60 मेगापिक्सल का दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप किया गया है।
ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Nova 12 Ultra में एंड्रॉयड के साथ हार्मनी ओएस 4 दिया गया है। 12 Ultra की वजन की बात करें तो 198 ग्राम के आसपास है।
Huawei Nova 12 Ultra भी दो स्टोरेज के साथ आता है। 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 4699 करीब 54,709 रुपये है। 1TB की कीमत CNY 5499 लगभग 64,023 रुपये है।
इन्हें भी पढ़ें:- Moto G34 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स,Pros और Cons के साथ
Huawei Nova 12 Pro : Specifications
Huawei Nova 12 Pro का स्पेसिफिकेशन Nova 12 Ultra के सामान है। कुछ ही अंतर है। Nova 12 Pro में Kirin 8000 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो, Nova 12 Pro में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। वजन की बात करें तो 12 Pro का वजन 201 ग्राम के आसपास है।
Nova 12 Ultra और Nova 12 Pro दोनों मोबाइल्स सैटलाइट कनेक्टिविटी के साथ आता है।
Huawei Nova 12 Pro भी दो स्टोरेज में आता है। 12GB रैम + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 3999 लगभग 46,559 रुपये है जबकि 12GB रैम + 512GB की कीमत CNY 4399 करीब 51,217 रुपये है।
इन्हें भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A15 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स, Pros और Cons के साथ
Huawei Nova 12: Specifications
Huawei Nova 12 में 6.7 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है। रेजोल्यूशन की बात करें तो 2412 x1080 पिक्सेल दिया गया है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो Huawei Nova 12 में Kirin 8000 4G दिया है। यह डिवाइस 4G कनेक्टिविटी से लैस है।
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा, 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो, Nova 12 में 4600 mAh की और 100 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह भी एंड्राइड बेस्ड Harmony OS 4 दिया गया है। Huawei Nova 12 का वजन 191 ग्राम है। Huawei Nova 12 दो स्टोरेज वैरियंट के साथ आता है। 12GB रैम + 256GB की कीमत CNY 2999 करीब 34,900 रुपये है जबकि 12GB रैम + 512GB की कीमत CNY 3399 करीब 39,574 रुपये है।
ये तकरीबन 5 वर्षो से Smartphone के बारे में लिखते आए है। और rojirotitech.com के संस्थापक भी हैं। Video के माध्यम से हो या राइटिंग के माध्यम से इन्होंने हमेशा नई जानकारी सत्यनिष्ठा के साथ देने की कोशिश की है।