iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro लॉन्च : जानिए सुपर स्पेक्स

iQoo Neo 9 और Neo 9 Pro Specifications, Price डिटेल में जानें।

vivo का sub brand iQoo ने चीन में दो smartphones iQoo Neo 9 और iQoo Neo 9 Pro लॉन्च कर दिया है। 

यह मोबाइल पिछले फ़ोन iQOO Neo 8 सीरीज के सेक्सेसर हैं। चालिए डिटेल से जानते हैं दोनों मोबाइल्स के बारे में

iqoo neo 9 pro
iqoo neo 9 pro

इन्हें भी पढ़ें:- Samsung Galaxy A15 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स, Pros और Cons के साथ

iQoo Neo 9 and 9 Pro Price

iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro रेड और व्हाइट सोल (डुअल-टोन लेदर-टेक्सचर्ड बैक पैनल की विशेषता), नॉटिकल ब्लू और फाइटिंग ब्लैक रंगों में आते हैं।

iQoo Neo 9 की 12GB रैम 256GB स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 है । इंडियन प्राइस में करीब Rs 25000 के आसपास रखा गया है।

सबसे ऊपरी वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 रखा गया है। इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो करीब Rs 32000 है। 

iQoo Neo 9 Pro की बेसिक वेरिएंट की प्राइस 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 2,999 है । इंडियन प्राइस में कन्वर्ट करें तो करीब 33000 होगा। और टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB की कीमत CNY 3,999 करीब Rs 45000 होता है।

इन्हें भी पढ़ें:- Moto G34 5G Review: सबसे सस्ता 5G मोबाइल, कमाल का फीचर्स,Pros और Cons के साथ

iQoo Neo 9 and 9 Pro Specifications

iQoo Neo 9 and Neo 9 Pro specifications
Display 6.78”,1.5K,OLED,144Hz
Finger PrintFinger Print On display 
RAM12GB,16GB, LPDDR5
Storage256GB, 512GB, 1TB, UFS 4.0
ProcessorQ.Snapdragon 8 Gen 2 (4nm) – Neo 9M.Dimensity 9300 – Neo 9 Pro 
Rear Camera 50MP(OIS,IMX920)+8MP(UW) – Neo 950MP(OIS,IMX920)+50MP(UW) – Neo 9 Pro
Front Camera 16 MP
Battery5100 mAh
Charger120 Watts wire
WiFi 7
Bluetooth5.3
IR PortYes
USB USB Type C ,V3.2
OSOriginOS4, Android 14

Display

iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro दोनों में 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला 6.78-इंच OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। और यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ भी आता है। डिस्प्ले के ऊपर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

iqoo neo 9 camera
iqoo neo 9 camera

Camera

कैमरा की बात करें तो, iQOO Neo 9 सीरीज़ में Vivo X100 के समान ही एक पावरफुल 50MP का  OIS supported Sony IMX920 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा है। दूसरा कैमरा लेंस,  8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल के साथ आता है, जबकि Pro संस्करण में 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। दोनों फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा है।

Performance

iQOO Neo 9 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Neo 9 Pro में डिमेंसिटी 9300 चिपसेट दिया गया है। दोनों डिवाइस 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज की पेशकश करते हैं।

Battery and charger

iQoo Neo 9 और Pro दोनों में 5160mAh की और 120W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

Extra Features

iQoo Neo 9 और 9 Pro में डुअल स्पीकर, एक आईआर ब्लास्टर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई-7 शामिल दिया गया है। आउट ऑफ बॉक्स OriginOS4 बेस्ड एंड्रॉइड 14 दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-OnePlus Ace 3V लॉन्च होने वाला है! जानिए सब कुछ – कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, और लॉन्च डेट

iQoo Neo 9 and 9 Pro Launch Date in India

iQoo Neo 9 और Neo 9 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल इंडिया में भी लॉन्च होगा लेकिन कंपनी के तरफ से कोई ऑफिसियल पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट की माने तो फरवरी 2024 तक इस मोबाइल को इंडिया में लॉन्च किया जायेगा।

Leave a Comment