Meizu 21 सीरीज आने वाला है, कमाल का specifications नई रिपोर्ट

Meizu की तरफ से फ्लैगशिप सीरीज में Meizu 21 सीरीज जुड़ने वाला है। इस सीरीज को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया गया था। 

जिससे इसके बैटरी और चार्जर के बारे में जानकारी आई है। Meizu के इस सीरीज में दो smartphone देखने को मिल जायेगा। Meizu 21 और Meizu 21 Pro.

Meizu camera
Meizu camera

Meizu 20 में जहां 67 वाट्स का चार्जर दिया गया था। वहीं Meizu 21 में 80 वाट्स का चार्जर मिल जायेगा। पहले रिपोर्ट के मुताबिक Meizu 21 में 4800 mAh की बड़ी बैटरी और Meizu 21 Pro में 5020 mAh की बैटरी दी जाएगी, ऐसी खबर आई थी।

Meizu 21 सीरीज में प्रोसेसर की बात करें तो Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिल जायेगा। रियर में कैमरा डिज़ाइन वर्टिकल आएगा। RGB रिंग LED फ़्लैश लाइट भी देखनें को मिल सकता है। वहीं Meizu 21 की डिस्प्ले फ्लैट ही देखने को मिलेगा ऐसी जानकारी आई है।

इन्हें पढ़ें :-Redmi K70, K70 Pro और K70e इसी महीने होगा लॉन्च, Specifications आया सामने

Meizu 21 teaser image
Meizu 21 teaser image

Meizu 21 Specifications (रिपोर्ट)

पिछले रिपोर्ट के अनुसार Meizu 21 में BOE Q9, 1.5K रेजोल्यूशन वाला 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2160Hz PWM डिमिंग डिस्प्ले दिया जा सकता है। 

डिस्प्ले प्रोटेक्शन में गोरिल्ला ग्लास Victus मिल सकता है।

4800 mAh बैटरी 80w फास्ट चार्जर, qualcomm snapdragon 8 gen 3 चिपसेट। Meizu 21 में अधिकतम 16GB तक रैम LPDDR5x रैम टाइप मिल जायेगा। 

वहीं स्टोरेज की बात करें तो अधिकतम 1TB दिया जा सकता है। स्टोरेज टाइप UFS 4.0 मिल सकता है।

कैमरा की बात करें तो Meizu 21 के रियर में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का OIS सपोर्टेड Sony IMX 966 सेंसर वाला, दूसरा 16 मेगापिक्सेल का Samsung S5K3P9 सेंसर वाला अल्ट्रा एंगल कैमरा और तीसरा 12 मेगापिक्सल का 2x जूम लेंस वाला Sony IMX 663 सेंसर वाला टेलीफोटो लेंस कैमरा मिल सकता है। 

फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Samsung GD2 सेंसर वाला कैमरा मिल सकता है।

Leave a Comment