Redmi K70, K70 Pro और K70e लॉन्च से पहले आया फुल Specs, जानिए डिटेल से

Redmi K70 सीरीज में Redmi K70, K70 Pro और K70e मोबाइल होगा। और November में ही लॉन्च होगा।

Redmi K70 और K70 Pro का नया इमेज Weibo पर सामने आई है।  रिर्पोट के मुताबिक K70 सीरीज में तीन smartphone देखने को मिलेगा। Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e.

Redmi K70 series image
Redmi K70 series image

कैमरा डिज़ाइन आप देख सकते हैं। रियर में तीन कैमरा सेटअप और एक LED फ़्लैश दिखाई देता है। इमेज से फ्रेम मेटल का दिखाई पड़ता है खैर इसके बारे में कहा नहीं जा सकता है।

डिवाइस की इमेज से 50 MP का कैमरा K 70 Pro में नजर आता है। डिवाइस के ऊपरी किनारों पर एक माइक्रो फोन , IR ब्लास्टर, एक USB Type C पोर्ट और सिम स्लॉट नजर आ रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:- Oppo Reno 11 और 11 Pro इसी महीने लॉन्च होगा, लेकिन Specifications हुआ लीक जानिए आप भी

Redmi K70 और Redmi K70 Pro का Specifications (अनुमानित)

रिर्पोट के अनुसार, Redmi K70 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 और K70 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं रेडमी K70e में MediaTek Dimensity 8300 देखने को मिल जायेगा। 

Redmi K70 और K70 Pro में OLED फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल जायेगा। K70 में 1.5 K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले और K70 Pro में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल जायेगा।

ओपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Android 14 बेस्ड Hyper OS मिल जायेगा।

बैटरी की बात करें तो Redmi K70 में 5000 mAh की बैटरी 120 वाट्स का फास्ट चार्जर दिया जायेगा। वहीं K70 Pro में 5120 mAh की बैटरी 120 वाट्स का फास्ट चार्जर मिल जायेगा। वहीं K70e की बात करें तो 5500 mAh की बड़ी बैटरी और 90 वाट्स का फास्ट चार्जर मिल सकता है।

वहीं लॉन्च की बात करें तो Redmi K70 सीरीज के सभी smartphone इसी महीने मतलब नवंबर लास्ट तक लॉन्च हो सकता है। यह चीन में लॉन्च होगा। उसके बाद इंडिया और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Leave a Comment